छोड़कर सामग्री पर जाएँ

अगर ट्रेन में सफर करते हुए मोबाइल चोरी हो जाये तो हमें क्या जरुरी कदम उठाने चाहिए?

इस ख़बर को शेयर करें:

अगर रेलवे स्टेशन परिसर अथवा रेल गाड़ी में से आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाए तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सबसे पहले आप नजदीकी राजकीय रेलवे पुलिस के पास जाएँ और कम्पलेन दर्ज करवाएँ, ध्यान रखें अगर आपका फोन चोरी हुआ है तो चोरी की और अगर आपसे गुम हुआ है या ट्रेन से गिर गया है या आदि कुछ हुआ है तो गुम होने की कम्पलेन लिखवाएँ।

जीआरपी आपका फोन अपने सर्विलान्स टीम के मदद से खोज देती है।

इसके अलावा आप @railminindia को ट्विटर पर ट्वीट कर सकते है, अपना पीएनआर / गाड़ी का नाम/ स्टेशन / अपना नाम / फोन नंबर आदि लिखकर आप ट्वीट कर दे यहाँ से भी आपको त्वरित कार्यवाही प्राप्त हो जाएगी।

एक बात का खास ध्यान रखें अगर आपका मोबाइल फोन आपसे ट्रेन के नीचे गिर जाता है / छीन लिया जाता है तो आप चेन पुलिंग नहीं कर सकते है।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़