Skip to content

भारतीय बाजार में जीप अपने पोर्टफोलियो विस्तार करने के लिए पूरी तरह से है तैयार

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:

मेरिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले कुछ महीनो में कई नई गाड़ियां देश में उतार सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी ने नई ग्रैंड चेरोकी SUV को देश में लॉन्च किया है। वहीं, हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए कंपनी एक नई कार भी उतारने वाली है।

नई कॉम्पैक्ट SUV
जीप भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे विज्ञापन शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बता दें कि सबसे पहले इस कार को अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा और साल के अंत तक इसे भारत में पेश किया जाएगा। यह जीप रेनेगेड के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें 1.3 लीटर टर्बो इंजन होगा

इलेक्ट्रिक वेरिएंट में जीप क्लासिक
कंपनी जल्द ही अपनी जीप क्लासिक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अमेरिका में आयोजित SEMA ऑटो शो में इस कार के प्रोटोटाइप को पेश था। जीप इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी। इसमें 400V का इलेक्ट्रिक ड्राइव मॉड्यूल उपलब्ध है, जो 268hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को 50kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इस कार में खास टू-स्पीड ट्रांसफर केस को शामिल किया गया है।

पिछले साल ही कंपनी लॉन्च करने वाली थी SUV
जीप इंडिया के प्रमुख निपुन महाजन ने PTI से बात करते हुए कहा, “हमें अगले साल बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। हम जल्द ही नए मॉडल को जोड़ेंगे।” फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) समूह की जीप कंपनी वर्तमान भारतीय बाजार में तीन गाड़ियों (जीप कम्पास, जीप मेरिडियन और जीप रेंगलर) की बिक्री करती है। कंपनी पिछले साल ही कई सब 4-मीटर SUVs को भारत में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन वैश्विक आपूर्ति में इस योजना को रोक दिया गया।

जीप एवेंजर
जीप ने पेरिस मोटर शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV जीप एवेंजर को पेश किया था। इसमें आकर्षक बोनट, सात स्लॉट वाला ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। पिछले की तरफ इसमें X-आकार की LED टेललैंप और बूटलिड पर नीले रंग का “E” बैज मिलेगा। यह कार 4080mm लंबी है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?