छोड़कर सामग्री पर जाएँ

एक दयालु इंसान सच्चे देशभक्त – सुनील दत्त

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

ये कहानी है 1965 की. सुनील दत्त उस वक्त बॉलीवुड के एक बड़े स्टार बन चुके थे. फिल्मों में उनके डैशिंग अंदाज और दमदार अभिनय के चर्चे दूर-दूर तक थे. लेकिन पर्दे के पीछे का ये किस्सा उनकी एक अलग ही पहचान को सामने लाता है.

एक दिन फिल्म की शूटिंग के लिए सुनील दत्त को दूर एक गांव जाना पड़ा. शूटिंग के बाद देर शाम को वापसी करते समय उनकी गाड़ी एक छोटे से गांव के पास अचानक खराब हो गई. मैकेनिक को लाने में काफी देर लगती, ऐसे में पूरी यूनिट परेशान हो गई.

तभी गांव के एक बुजुर्ग किसान, मांगेराम, वहां से गुजरे. उन्होंने गाड़ी रुकी देखी तो पास आकर पूछा कि क्या दिक्कत है. सुनील दत्त ने उन्हें गाड़ी खराब होने की बात बताई. मांगेराम गाड़ियों के बारे में तो ज्यादा नहीं जानते थे, लेकिन उनके पास मैकेनिक का हुनर कुछ ज्यादा ही था. उन्होंने गाड़ी को ध्यान से देखा और फिर आसपास के खेतों से कुछ औजार जुटाए.

कुछ देर की मशक्कत के बाद मांगेराम गाड़ी को स्टार्ट करने में कामयाब हो गए. पूरी यूनिट खुशी से झूम उठी. सुनील दत्त मांगेराम के कृतज्ञ थे. उन्होंने उन्हें गाड़ी ठीक करने के लिए मोटा इनाम देने की कोशिश की, लेकिन मांगेराम ने मना कर दिया.

उन्होंने कहा, “ये तो कोई बड़ी बात नहीं साहब. आप फिल्में बनाते हैं, लोगों का मनोरंजन करते हैं. ये मेरा छोटा सा सहयोग है आपके उस बड़े काम में.” सुनील दत्त मांगेराम की इस बात से बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने मांगेराम से उनके गांव के बारे में पूछा और जाना कि वहां सूखे की वजह से काफी दिक्कतें हैं.

वापसी पर सुनील दत्त ने तुरंत ही कुछ समाजसेवी संस्थाओं से संपर्क किया और मांगेराम के गांव में पानी की कमी दूर करने के लिए एक ट्यूबवेल लगवाने का इंतजाम किया. कुछ ही महीनों में गांव में पानी की समस्या दूर हो गई. मांगेराम ने सुनील दत्त को फोन करके धन्यवाद दिया. सुनील दत्त खुश थे कि उन्होंने किसी अनाम शख्स की मदद से कई लोगों की जिंदगी बदल दी थी.

ये किस्सा सुनील दत्त के उस पहलू को दर्शाता है, जहां वो सिर्फ एक चमकता सितारा नहीं, बल्कि जमीन से जुड़े इंसान भी थे. उनकी दरियादिली ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी कई लोगों को प्रभावित किया.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़