छोड़कर सामग्री पर जाएँ

दिन की शुभता के लिए हर दिन खाएं विशेष मेवा

इस ख़बर को शेयर करें:

सफलता चाहते हैं तो रोज सुबह खाएं (everyday morning) मेवा ड्रायफ्रूट्स (dry fruits) खाने से सेहत ही नहीं दिन भी होता है शुभ, जानिए कैसे किस दिन खाएं कौन सा मेवा कि सफलता दौड़कर आए ड्रायफ्रूट्स यूं तो सभी जानते हैं कि सेहत (health) के लिए उत्तम होते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ज्योतिष की दृष्टि से भी इनका विशेष महत्व है और इन्हें सुबह खाने से दिन शुभ और सफलतादायक होता है। हर दिन का विशेष मेवा माना गया है।

आइए जानते हैं कि किस दिन खाएं कौन सा मेवा कि दिन शुभ और प्रगतिदायक हो-
सोमवार- 4 काजू
मंगलवार- 7 किशमिश
बुधवार- 5 पिस्ता और 1 बादाम
गुरुवार- 3 धागे केसर के
शुक्रवार – 5 मिश्री दाने और खोपरा
शनिवार – 3 अंजीर
रविवार – 5 अखरोट
नोट– इन्हें सुबह स्नान, पूजन और नाश्ते के पश्चात घर से निकलते वक्त खाने का महत्व है। खाने के साथ ही उस दिन के देवता का स्मरण करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़