इस ख़बर को शेयर करें:
मोबाइल फोन के इतिहास पर अगर आप नजर डालेंगे तो इसके कई रोचक तथ्य छिपे हुए हैं। जैसे क्या आप जानते हैं मोबाइल मै 160 कैरेक्टर मैसेज लिमिट क्यों होती है,या फिर सबसे पहला मोबाइल कौन सा था, सबसे पहले फोन से कौन सी फोटो भेजी गई थी। शायद आपको जानकार हैरानी हो कि नोकिया किसी जमाने में रबर बनाती थी।
- दुनिया का सबसे महंगा फोन स्टॉट ह्यूज डायमंड रोज आईफोन 4 है जिसकी कीमत 7,850,000 डॉलर है। इस फोन में 100 कैरेट के 500 डायमंड लगे हुए हैं। फोन का बैक कवर में रोज गोल्ड का बना हुआ है जबकि एप्पल को लोगों 53 डायमंड का बना हुआ है।
- सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन नोकिया का 1100 फोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, पूरी दुनिया में इसके करीब 250 मीलियन यूनिट बिकी थीं। नोकिया ने एस 1100 फोन को 2003 में लांच किया था।
- दुनिया का सबसे मजबूत स्मार्टफोन सोनिम एक्सपी 3300 (XP3300) फोर्स दुनिया का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।
- इस फोन को 84 फीट की ऊंचाई से फेकने के बाद भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा पानी के अंदर 2 मीटर तक फोन को रखने पर भी इसमें कोई खराबी नहीं आई।
- दुनिया का पहला म्यूजिक फोन सीमेंस ने एसएल 45 (SL45) नाम से दुनिया का पहला म्यूजिक फोन लांच किया था। जिसमें एक्पेंडेबल मैमोरी के साथ एमपी 3 प्लेयर और हेडफोन सपोर्ट भी था।
- टेक्ट मैसेजिंग मोबाइल से मैसेज करने के मामले में पूरी दुनिया में फिलीपीन सबसे आगे हैं यहां पर रोज 1.4 बिलियन टेक्ट मैसेज भेजे जाते हैं|
- पहले यहां पर मोबाइल से मैसेज करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था लेकिन अब इसके लिए नाम मात्र का चार्ज देना पड़ता है।
- 1865 में नोकिया कागज बनाती थी हो सकता है आपको ये सुनकर थोड़ी हैरानी हो लेकिन 1865 में नोकिया कागज बनाने का काम करती थी।
- इसके अलावा कंपनी रबर के कुछ प्रोडेक्ट भी बनाती थी जैसे इलेक्ट्रिक केबल, गैस मास्ट और प्लास्टिक, नोकिया ने अपना सबसे पहला मोबाइल 1980 में लांच किया था|
- मोबाइल फ़ोन के द्वारा सबसे पहली कॉल मार्टिन कूपर के द्वारा 3 अप्रैल 1973 में की गई थी। यो मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।
- नोकिया ( Nokia ) का 1100 मोबाइल फ़ोन अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल रहा है इस मोबाइल की बिक्री 250 मिलियन से भी ज्यादा हुई थी। मोबाइल की हिस्ट्री में यह एक रिकॉर्ड रहा है।
- सन 1983 में पहला मोबाइल फ़ोन बनाया गया था यो अमेरिका में बना था जिसकी कीमत 2.5 लाख रूपए रखी गई थी। यो मोटोरोला कंपनी का मोबाइल था।
- जापान में 90 प्रतिशत लोग Waterproof मोबाइल ( Mobiles ) का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जापान में लोग नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।
- आपको यह जानकार हैरानी होगी के 70 प्रतिशत मोबाइल चाईना ( China ) में बनाए जाते हैं।
- दुनिया में 49 प्रतिशत लोग अपना मोबाइल गेम्स (Games) खेलने के लिए इस्तेमाल करते है और 30 प्रतिशत लोग Social नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।
- भारत में टॉयलेट ( शौचालय ) से ज्यादा मोबाइल फ़ोन हैं।
- वर्ष 2012 में संसार की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने 1 सेकंड में 4 मोबाइल बेचे थे यानि के पर्तिदिन 34,0000 मोबाइल बेचे गए।
- एक औसतन व्यक्ति हर रोज अपना मोबाइल 100 से अधिक वार unlock करता है।
- अब तक का सबसे ज्यादा मोबाइल का बिल 142, 000 पौंड आया था यानि के 1 करोड़ 36 लाख से कुछ ज्यादा यह बिल सेलिना आरोंस को आया था यो फ्लोरिडा की रहने वाली थी।
- यह पढ़कर आपको हैरानी होगी के ब्रिटेन में हर वर्ष 100, 000 से भी अधिक मोबाइल टॉयलेट में गिर जाते हैं।
- Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है जिसको 84 फीट की उंचाई से गिराने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। यह फ़ोन गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
- दुनिया में फ़ोन इस्तेमाल करने वालों में से 90 % लोग अपने मोबाइल पर आए टेक्स्ट मेसेज ( Text Message ) को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं।
- आपको यह जानकार हैरानी होगी के संसार के 4 विलियन लोगों के पास खुद का मोबाइल है परन्तु 3.5 लोगों के पास टूथ ब्रश नहीं है।
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
अंग्रेजी कैलेंडर की असलियत
भारत के नागरिकों का मौलिक अधिकार
जानिए भारत का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ भगवान की कसम खाने पर मिल जाता है लोन!
कुंभ मेला यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल
एक तस्वीर के माध्यम से आप कितनी गहराई तक जा सकते हैं?
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने का क्या है नियम
भारतीय संविधान की मूल प्रतियों को भारत की संसद की लाइब्रेरी में विशेष "हीलियम" से भरे डिब्बों में क्...
सूर्य के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य क्या है?