छोड़कर सामग्री पर जाएँ

Gramin Venu SQ की नई स्मार्टवॉच बताएगी कितने स्ट्रेस में हैं आप

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

कितने स्ट्रेस में हैं आप बताएगी Gramin Venu SQ की नई स्मार्टवॉच  यहाँ खरीदें 

  • Gramin की नई Venu SQ स्मार्टवॉच सीरीज लॉन्च हो गई है. इस नई सीरीज में दो शानदार स्मार्टवॉच को पेश किया गया है.
  • Gramin Venu Sq की शुरुआती कीमत 21,090 रुपये है, जबकि Venu Sq Music वेरिएंट की कीमत 26,290 रुपये है.
  • Garmin Venu SQ स्मार्टवॉच 5 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आती है.
  • वहीं जीपीएस मोड में इस स्मार्टवॉच में 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है.
  • म्यूजिक एडिशन वॉच में फोन फ्री म्यूजिक सुनने और स्टोर करने की सुविधा दी गई है.
  • इसके अलावा इन स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर जैसे स्लीप ट्रैकिंग, प्लस Ox2, रेसपिरेशन ट्रैकिंग, हार्ट रेट अलर्ट, पीरियड्स ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
  • यह दोनों स्मार्टवॉच बिक्री के लिए Helios वॉच स्टोर, Garmin ब्रांड स्टोर, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध हैं.

साल 2022 में आपके हाथों में होगा फोल्डेबल iPhone!  यहाँ खरीदें 

 

  • साल 2022 में ऐपल का फोल्डेबल आईफोन बाजार में दस्तक दे सकता है.
  • एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सितंबर 2022 में ऐपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन पेश करेगा.
  • रिपोर्ट के मुताबिक इसके डिस्प्ले पैनल के लिए सैमसंग और Nikko के साथ बात चल रही है, जबकि फोल्डेबल आईफोन को असेंबल करने के लिए ताइवान की कंपनी Hon Hai से बात हो रही है.
  • गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में ऐपल के फोल्डेबल आईफोन का पेटेंट लीक हुआ था.

MacBook Air, Pro & Mac mini की बिक्री भारत में शुरू, यहां से खरीदें

  • Apple के M1 चिपसेट वाले MacBook Air, MacBook Pro और Mac mini बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
  • Apple Store से आप इन्हें खरीद सकते हैं.  MacBook Air की कीमत भारत में 92,900 रुपये से शुरू हो रही है.
  • कंपनी का दावा है कि Apple M1 चिपसेट की वजह से ये लैपटॉप पिछले जेनेरेशन के मुकाबले 3.5x फास्ट होगा.
    MacBook Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,22,900 रुपये है. इस क़ीमत पर 256GB SSB वेरिएंट ख़रीद सकते हैं.
  • MacBook Pro का 512GB SSD वेरिएंट 1,42,900 रुपये का है.
  • कंपनी के मुताबिक़ ये लैपटॉप 17 घंटे तक का वायरलेस वेब ब्राउज़िंग बैकअप देगा, जबकि 20 घंटे वीडियो प्लेबैक बैकअप है.
  • Apple Mac mini की क़ीमत भारत में 64,900 रुपये से शुरू हो रही है.
  • इस कीमत पर 8GB रैम और 256GB SSD वेरिएंट मिलेगा.  और इसकी क़ीमत 84,900 रुपये है.

Microsoft ने भारत में उतारा Surface Go 2, Surface Book 3, जानें कीमत  यहाँ खरीदें 

  • Microsoft ने भारत में सरफेस गो 2 और सरफेस बुक 3 लॉन्च किया.
  • इनमें से Surface Go 2 बजट लैपटॉप है जिसकी कीमत 42,999 रुपए है.
  • वहीं Surface Book 3 की शुरुआती कीमत 156,999 रुपए है. इन्हें कमर्शियल अथॉराइज्ड री-सेलर, रिटेलर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा.
  • खास बात यह है कि यह Surface Go 2 भी पेन सपोर्ट के साथ आता है.
  • माइक्रोसॉफ्ट Surface series लाइनअप बिजनेस, आर्टिस्ट और डेवलपर्स के बीच काफी पॉपूलर है.

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

अपने वेबसाइट की Earning Double करने के लिए Adsense में लगायें Ezoic का तड़का
यूज्ड कार बिजनेस में ऑडी को मिली शानदार सफलता, टियर-2 और टियर-3 में बढ़ी प्री-ओन्ड व्हीकल की डिमांड
बेहतरीन लग्जरी इंटीरियर वाली इस कार की सवारी हर कोई करना चाहेगा, 7 से 8 लोगों की सीटिंग ऑप्शन
YouTube कैसे समझता है कि ये वीडियो वायरल करने लायक हैं?
स्मार्टफोन के यूजर को Google की चेतावनी : अगर अपने स्मार्टफोन पर Chrome का इस्तेमाल करते हो तो हो जा...
iPhone के स्पीकर को तेज़ कैसे करें
WhatsApp Groups में आपकी परमिशन की के बगैर ग्रुप में नहीं जोड़ पाएंगे एडमिन, ऐसे करें सेटिंग
गूगल ने एंड्रॉयड यूज़र्स को अनजान कॉल की सूचना देने वाला लॉन्च किया एक नया फीचर
गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़