छोड़कर सामग्री पर जाएँ

बेहतरीन लग्जरी इंटीरियर वाली इस कार की सवारी हर कोई करना चाहेगा, 7 से 8 लोगों की सीटिंग ऑप्शन

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

वाहन निर्मता कंपनियां नई-नई खासियत और फीचर्स से लैस कार बनाती रहती हैं. कुछ समय पहले टेस्ला ने साइबर ट्रक लॉन्च किया था और अब अमेरिका के कैलीफॉर्निया में रेजवानी (Rezvani) नाम की कंपनी ने एक स्पेशल SUV लॉन्च की है. कंपनी ने इसे वेंजेंस (Rezvani Vengeance) नाम दिया है. इस SUV ऐसे दमदार और धाकड़ फीचर्स मिलते हैं जो सेना के टैंक में होते हैं.

ऐसा नहीं है कि इस SUV में मिलिट्री के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों की तरह सिर्फ रफ एंड टफ फीचर्स ही दिए गए हैं बल्कि इसमें बेहतरीन लग्जरी भी मिलती है. Rezvani Vengeance में सेना की गाड़ियों में दिए जाने वाले बुलेटप्रूफ ग्लास और बॉडी ऑर्मर, अंडरसाइड एक्सप्लोसिव प्रोटेक्शन, स्मोक स्क्रीन, फ्लैट रन मिलिट्री टायर, थर्मल नाइट विजन सिस्टम, री-इनफोर्स सस्पेंशन सिस्टम, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन, रैम बंपर, ऑप्शन एक्सप्लोसिव डिवाइस डिटेक्शन, बुलेटप्रूफ वेस्ट, इंटरकॉम सिस्टम, गैस मास्क जैसी खासियतें हैं. ये सारी खासियतें ही सेना के टैंक को युद्ध का सामना करने लायक बनाती हैं.

इतने सारे फीचर्स देने में कार का वजन बढ़ना तो स्वाभाविक है. कार के ताकत और प्रदर्शन में कोई कमी न आए इसके लिए इस SUV में इंजन भी ताकतवर दिया गया है. ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है.

इसमें सुपरचार्ज्ड 6.2-लीटर V8 इंजन दिया गया है जो कि 420 हॉर्स पावर और 4100 आरपीएम पर 623 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. दूसरा इंजन नैचुरल-एस्पिरेटेड 6.2-लीटर V8 है. तीसरे इंजन ऑप्शन में 3.0L Duramax दिया गया है. ये इंजन कार को 277 हॉर्स पावर और 1500 आरपीएम पर 460 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है.

7 से 8 लोगों की सीटिंग ऑप्शन के साथ आने वाली इस कार में बेहतरीन लग्जरी इंटीरियर दिया गया है. इसमें 12-वे पावर फ्रंट सीट्स के साथ ही हीटेड सीट की सुविधा भी दी गई है. कार में हीटेड स्टेयरिंग व्हील, मेमोरी सीट्स, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आयोनाइजर एयर क्लीनर, रेन सेंस वाइपर्स, रिमोट स्टार्ट, 19 स्पीकर के साथ बेहतरीन टच वाला ओएलईडी इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

फीचर्स के बारे में तो आपने जान ही लिया. उसके हिसाब से आपको इसकी कीमत का अंदाजा भी लग गया होगा. कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर रखी है जो भारतीय रुपये में करीब 2.04 करोड़ रुपये होती है और ये कीमत मॉडल, इंजन और फीचर्स के हिसाब से 5.17 करोड़ रुपये तक जाती है.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़