Skip to content

भारत का स्कॉटलैंड कूर्ग, इस नवंबर-दिसंबर में घूमिये गोवा और कूर्ग

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:

इस नवंबर-दिसंबर घूमिये गोवा और कूर्ग, जानिये इन जगहों के बारे में, ये दोनों ही जगहें बेहद सुंदर हैं और यहां देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. अगर आपने अभी तक गोवा और कूर्ग नहीं देखा तो इस बार प्लान कर सकते हैं. यहां आप सर्दियों में भी जा सकते हैं और इन जगहों की सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं.

कर्नाटक स्थित कूर्ग हिल स्टेशन भारत का स्कॉटलैंड है. प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखकर टूरिस्ट मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. कूर्ग के चाय के बागान भी प्रसिद्ध हैं. कूर्ग कावेरी नदी का उद्गम स्थान है और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है.यह जगह कॉफी के बागानों के लिए भी मशहूर है.

कूर्ग में आप ओंकारेश्वर मंदिर घूम सकते हैं. भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 1820 में निर्मित क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है. इसके अलावा आप कूर्ग में ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य की सैर कर सकते हैं. यह अभयारण्य साल 1974 में स्थापित किया गया था. इस अभयारण्य में आप विभिन्न प्रकार के जीव और जंतुओं को देख सकते हैं.

कूर्ग में सैलानी पडी इग्गुथप्पा मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर से ठीक दस साल पहले निर्मित हुआ था. कूर्ग का सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन मैसूर है जो कूर्ग से 118 किमी. की दूरी पर स्थित है. गोवा की नाइट लाइफ, पार्टी मूड, शॉपिंग और समुद्री तट सैलानियों को आकर्षित करते हैं. सबसे खास है कि गोवा सैलानी किसी भी मौसम में जा सकते हैं.

चाहे गर्मियां हो या फिर सर्दी गोवा का आकर्षण हमेशा बरकरार रहता है. यहां की ओपन मार्केट में टूरिस्ट शॉपिंग कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक गोवा नहीं घूम है तो समझ लीजिये आपने समुद्री तट (Goa Beaches), आध्यात्मिकता (Spirituality), शॉपिंग (goa Shopping) और एक्टिविटी एवं यहां की नाइट लाइफ ( GOA Nightlife) मिस कर दी है.

यहां के हरे-भरे ताड़ के पेड़ों से घिरे समुद्र तट सैलानियों का मन मोह लेते हैं. सैलानियों को यहां कलंगुट बीच, पालोलेम बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, कैंडोलिम बीच, अरामबोल बीच, अगोंडा बीच, मोरजिम बीच और मीरामार बीच जरूर घूमना चाहिए.

घूमने के साथ ही गोवा में टूरिस्ट जमकर शॉपिंग कर सकते हैं. यहां कई शॉपिंग प्लेसिस हैं. टूरिस्ट यहां आप अंजुना फ्ली मार्केट, पणजी मार्केट, मैकी नाइट बाजार और अरपोरा में नाइट मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं. इसी तरह से गोवा में आप तमाम तरह के एडवेंचर्स एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं.

टूरिस्ट गोवा में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. घूमने के साथ ही अगर बेहतरीन खाना न खाया जाए तो ट्रिप अधूरी लगती है. विदेशों से बड़ी तादाद में सैलानी गोवा आध्यात्मिकता की तलाश में पहुंचते हैं. यहां रेकी और योग सीखते हैं. यहां के समुद्री तटों पर आपको कई देशों के सैलानी देखने को मिल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?