छोड़कर सामग्री पर जाएँ

स्नेकप्लांट( Snake Plants) घर में जरूर लगाएं ये पौधा

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

आपके घर में कोई पौधा हो या ना हो,🌿 इस पौधे को आपको जरूर लगाना चाहिए indoor में घर या ऑफिस में जरूर लगाना चाहिए I जानते हैं इस पौधे के लाभ और इसको कैसे लगाएं, घर पर आसानी से लगाया जा सकता है स्नेक प्लांट।

स्नेक प्लांट बिना किसी मेहनत के आसानी से लगाया जा सकता है। पौधे से आप एक पत्ती तोड़कर इससे नया स्नेक प्लांट लगा सकती हैं, सबसे ज्यादा फायदा ये है कि ये घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है. इस पौधे की खास बात यह है कि ये रात में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को ऑक्सीजन में बदल सकता है. यह स्वस्थ वायुप्रवाह को विनियमित करने में मदद कर सकता है I

प्रदूषकों को हटाता है: स्नेक प्लांट्स घर से जहरीले वायु प्रदूषकों को हटाने में मदद करते हैं. स्नेक प्लांट CO2, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलिन और टोल्यूनि सहित कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से कम करते हैं I

आसानी से रख सकते हैं ख्याल: स्नेक प्लांट का ख्याल आसानी से रखा जा सकता है. स्नेक प्लांट दोनों धूप और छांव में अच्छे से पल सकते हैं. इनको बहुता ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है. इसका मतलब है कि अगर आप इन्हें रोज पानी नहीं भी देंगे तो ये अच्छे से बड़े हो सकेंगे।

स्नेक प्लांट को अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन इसके खराब पत्तियों को नजरअंदाज न करें। अगर आपको साइड से पत्तिया खराब दिख रही हैं तो उसे कैंची से काट दें।

एक बात हमेशा ध्यान रखें इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती पानी कम देना होता है अगर ज्यादा पानी दिया तो पौधा खराब हो सकता है अगर यह पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट में जरूर बताएं।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़