इस ख़बर को शेयर करें:
शनी शिंगणापुर दुनिया के एक मात्र ऐसा गांव है जहाँ लोगो के घर में सिर्फ दरवाजे के फ्रेम होते है दरवाजे नही होते है। शनी शिंगणापुर नामक ये गांव भारतीय राज्य के महाराष्ट्र में है और इस गांव का सम्बन्ध शनि देवता से है।
इस गांव में 2010 में 35000 रूपये की और 2012 में शनि मंदिर से सोने के गहने भी चोरी हो चुके है उसके बावजूद भी गांव के लोगो का शनि देवता में अटूट विश्वास बना है और उन्हें इस बात पर भी पूरा विश्वास है कि शनिदेव चोरी करने वाले को सजा जरुर देंगे।
इस गांव की सबसे हैरानी वाली बात ये है कि यहाँ पर एक पोस्ट ऑफिस और यूको बैंक की एक शाखा है और इनमें में ताले नही लगे है।
इस गांव में बने शनि मंदिर को देखने के लिए रोज 30 से 45,000 श्रद्धालु एकत्रित होते है और गांव के लोग आज भी पानी पीने के लिए कुओं का ही इस्तेमाल करते है।
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
शारदीय नवरात्रि में माँ की उपासना के लिये दुर्गा सप्तशती अनुष्ठान विधि
सनातन परंपरा के एक पुरोधा संत पहलाद जानी जी
घर में झाड़ू को उल्टा रखना क्यों होता है अशुभ
नक्षत्रों में सबसे पहला है अश्विनी नक्षत्र
भारतीय ज्योतिष में नक्षत्रों की चर्चा
हमारा दिमाग Master Mentalism & Magic Tricks के बारे में क्या सोचता है?
घर पर पूजा के इन 30 नियम बदल देंगे आपकी किस्मत
धनतेरस क्यों मनाया जाता है? और इसे महत्वपूर्ण क्यों माना जाता है?