इस ख़बर को शेयर करें:
शनी शिंगणापुर दुनिया के एक मात्र ऐसा गांव है जहाँ लोगो के घर में सिर्फ दरवाजे के फ्रेम होते है दरवाजे नही होते है। शनी शिंगणापुर नामक ये गांव भारतीय राज्य के महाराष्ट्र में है और इस गांव का सम्बन्ध शनि देवता से है।
इस गांव में 2010 में 35000 रूपये की और 2012 में शनि मंदिर से सोने के गहने भी चोरी हो चुके है उसके बावजूद भी गांव के लोगो का शनि देवता में अटूट विश्वास बना है और उन्हें इस बात पर भी पूरा विश्वास है कि शनिदेव चोरी करने वाले को सजा जरुर देंगे।
इस गांव की सबसे हैरानी वाली बात ये है कि यहाँ पर एक पोस्ट ऑफिस और यूको बैंक की एक शाखा है और इनमें में ताले नही लगे है।
इस गांव में बने शनि मंदिर को देखने के लिए रोज 30 से 45,000 श्रद्धालु एकत्रित होते है और गांव के लोग आज भी पानी पीने के लिए कुओं का ही इस्तेमाल करते है।
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
एक तरफ एकेश्वरवाद पर शोध तो दूसरी तरफ रामकृष्ण परमहंस काली की मूर्ति से घंटों बतियाते थे
कृष्ण नाम की महिमा
स्त्रियों के बारे में तुलसीदास जी ने कही हैं ये गोपनीय बातें
ललिता जी के चरणों में श्रीकृष्ण की महावर सेवा
दीपावली (2020): शुभ मुहूर्त समय, तिथि, दीपावली की पूजा समय और इस पर्व से जुडी रोचक पौराणिक कहानियाँ
राम भक्त शिरोमणि हनुमान का सिन्दूर का स्नान
श्रीकामकलाकाली सहस्रनामावलिः
शंकराचार्य विवाद क्या है?