इस ख़बर को शेयर करें:
करीब दो दशकों तक इराक की सत्ता को अपने दम पर चलाने वाले इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव उनकी कब्र से गुम हो गया है। सद्दाम को उनके पैतृक गांव अल-अवजा में दफनाया गया था, लेकिन अब वहां उनके अवशेष नहीं हैं।
सद्दाम हुसैन को 30 दिसंबर 2006 को दफनाया गया था, जिसके बाद लंबे समय से जुल्म के शिकार हो रहे बहुसंख्यक शिया समुदाय में खुशी का माहौल था और यह एक तरह से सद्दाम के चाहने वाले सुन्नी के अपमान या निरादर का भी प्रतीक था।