छोड़कर सामग्री पर जाएँ

कब्र से गायब हुआ इराक के ‘तानाशाह’ सद्दाम हुसैन का शव

इस ख़बर को शेयर करें:

करीब दो दशकों तक इराक की सत्ता को अपने दम पर चलाने वाले इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव उनकी कब्र से गुम हो गया है। सद्दाम को उनके पैतृक गांव अल-अवजा में दफनाया गया था, लेकिन अब वहां उनके अवशेष नहीं हैं।

सद्दाम हुसैन को 30 दिसंबर 2006 को दफनाया गया था, जिसके बाद लंबे समय से जुल्म के शिकार हो रहे बहुसंख्यक शिया समुदाय में खुशी का माहौल था और यह एक तरह से सद्दाम के चाहने वाले सुन्नी के अपमान या निरादर का भी प्रतीक था।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़