इस ख़बर को शेयर करें:
सड़क किनारे लगे ‘माइल स्टोन’ यानी मील के पत्थरों को तो आपने देखा ही देखा होगा, जिस पर किसी स्थान की दूरी और उस जगह का नाम लिखा हुआ रहता है. जबकि इन पत्थरों के ऊपरी हिस्से पर पीला, हरा, काला और नारंगी रंग रहता है, (yellow, green, black and orange colors) वहीं सभी पत्थरों के निचले हिस्से सफेद रंगों से रंगे हुए होते हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि आखिर माइल स्टोन के ये पत्थर अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?
आपने देखा होगा कि अक्सर हाइवे या किसी भी गांव से गुजरते वक्त कई तरह के पत्थर सड़क के किनारे पर मिलते हैं. लेकिन उस पर लिखी दूरी के अलावा और किसी चीज पर खास ध्यान नहीं दिया जाता है, हालांकि हम आपको बता दें कि अलग-अलग रंग के ये पत्थर बहुत काम के होते हैं, जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है….
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
सोशल मीडिया के बच्चों पर पड़ते नकारात्मक प्रभाव
चिकन गन से हवाई जहाज के इंजन पर मुर्गे क्यों फेंके जाते हैं?
नागपंचमी पर यूपी में है गुड़िया पीटने की परंपरा
प्राचीन काल में पुरुष दाढ़ी शेव कैसे करते थे? आधुनिक ब्लेड का प्रयोग कब से शुरू हुआ?
जानिए मुगलों के वंशज वर्तमान में कहाँ हैं और क्या करते हैं?
विषकन्याओं के बनाये जाने के पीछे क्या है वैज्ञानिक रहस्य ?
शेख चिल्ली की “चिट्ठी”
क्या भारत कभी पाक अधिकृत कश्मीर को वापस ले पाएगा ?