इस ख़बर को शेयर करें:
सड़क किनारे लगे ‘माइल स्टोन’ यानी मील के पत्थरों को तो आपने देखा ही देखा होगा, जिस पर किसी स्थान की दूरी और उस जगह का नाम लिखा हुआ रहता है. जबकि इन पत्थरों के ऊपरी हिस्से पर पीला, हरा, काला और नारंगी रंग रहता है, (yellow, green, black and orange colors) वहीं सभी पत्थरों के निचले हिस्से सफेद रंगों से रंगे हुए होते हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि आखिर माइल स्टोन के ये पत्थर अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?
आपने देखा होगा कि अक्सर हाइवे या किसी भी गांव से गुजरते वक्त कई तरह के पत्थर सड़क के किनारे पर मिलते हैं. लेकिन उस पर लिखी दूरी के अलावा और किसी चीज पर खास ध्यान नहीं दिया जाता है, हालांकि हम आपको बता दें कि अलग-अलग रंग के ये पत्थर बहुत काम के होते हैं, जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है….