इस ख़बर को शेयर करें:
आजकल जमीन की कमी एवं बढ़ती कीमत के कारण महानगरों में जमीन लेकर सम्मत मकान बनाना एक स्वप्न जैसा है। असंख्य लोग इन्हीं कारणों से अपार्टमेंट में रहते हैं। फ्लैट और अपार्टमेंट में रहने वालों को भी समान रूप से लेना चाहिए ताकि वे प्रकृति तत्त्वों का सही उपयोग कर अपने जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता एवं खुशहाली ला सकें। इसके लिए यहां कुछ तथ्य प्रस्तुत हैं-
1. जहां पर अपार्टमेंट और फ्लैट बनाने हों सर्वप्रथम वहां की मिट्टी की जांच करनी चाहिए। फ्लैट समान आकार अर्थात् वर्गाकार और आयताकार होना चाहिए
2. किसी तरह भूखंड में वृद्धि या छिद्र नहीं होना चाहिए।
3. भूखंड का ब्रह्म स्थान खुला एवं साफ-सुथरा होना चाहिए। इस क्षेत्र में मंदिर या पार्क बना सकते हैं। पानी का भूमिगत टैंक, स्विमिंग पुल और लिफ्ट ब्रह्म स्थान में नहीं होना चाहिए।
4. भूखंड मुख्य दिशाा की ओर उन्मुख होना चाहिए।
5. मुख्य प्रवेश द्वार एवं Compound gate शुभ स्थान पर बनाना चाहिए। प्रवेश द्वार पूर्वी ईशान (East of north east), उत्तरी ईशान (Nort of north east), पूर्व, उत्तर, दक्षिणी आग्नेय (South of south east) पश्चिमी वायव्य के तरफ शुभ होता है। जबकि (West of north west) दक्षिणी नैऋत्य (South of south west), पश्चिमी नैऋत्य (West of south west), पूर्वी आग्नेय एवं उतरी वायव्य में कभी भी न रखें।
6. सुरक्षा प्रहरी का मुख्य द्वार पूर्व एवं उत्तर दिशा तरफ रखें।
7. द्वार पर किसी भी तरह की रुकावट न होनी चाहिए जैसे बिजली का खंभा, पेड़ या मंदिर।
8. उत्तरी-पूर्व में जगह खुली रखें। जलापूर्ति की पाइप, बूस्टर पंप, पानी का भूमिगत टैंक, बैरवेल, स्विमिंग पुल आदि भूखंड में उत्तर-पूर्व के क्षेत्र रखें।
9. लॉन, पौधे खुली पार्किंग आदि, उत्तर पूर्व या उत्तर-पूर्व में रखें। बड़े पेड़ भूखंड के दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में रखें।
10. अपार्टमेंट या फ्लैट अंग्रेजी के L आकार में नहीं होना चाहिए। अगर भवन इस आकार का हो उत्तर-पूर्व में खुला रखें तथा आकार के भवन में भवन निर्माण करें। यह स्वास्थ्य और समृद्धि में वृद्धि करेगा। L आकार के भवन में ज्यादा निर्माण उत्तर और पूर्व में करें एवं दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व में खुला रखें तो यह हानिकारक होगा।
और पश्चिम की खुली हों उसे अच्छा नहीं मानते।
11 . पानी की टंकी अपार्टमेंट की छत पर पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। इसमें कहीं भी छिद्र नहीं रहे। इसे उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, कोने या बीच में न रखें।
12 . जेनरेटर, बिजली आपूर्ति भूखंड के दक्षिण-पूर्व में रखें। बिजली का स्विच बोर्ड व्यक्तिगत अपार्टमेंट दक्षिण-पूर्व दिशा में भूमितल पर रखें।
13. अपार्टमेंट के घर के भीतर जल स्त्रोत उतर पूर्व में ईशान में रखने पर लक्ष्मी प्रसन्न होती है। व्यक्ति की मान-सम्मान और प्रसिद्धि में वृद्धि होती है। प्रत्येक व्यक्ति इस बात को मानते है तथा संतान की कभी कमी नही रहती है। व्यक्ति संतान और पुत्र पौत्र होता है। ऐसे व्यक्ति ईश्वरीय कृपा के पात्र होते है। फर्श के ढाल उतर पूर्व में रहने पर सदबुद्धि एवं धन में वृद्वि में होती है। किसी न किसी कारण से अथाह धन संपति की वृद्धि की होती है।
14. किसी भी आवासीय परिसर के बाहर यदि उत्तर की ओर तालाब, झील, गढ्ढा या बहता दरिया हो तो ऐसे मकानों में रहने वाले के घर में धन की दिनों दिन वृद्धि होती है। इस दिशा में नल, ट्यूबेल, अंडरग्राउंड टैंक बनवाना या पानी से भरे रखना जीवन में सुख ऐश्वर्य एवं धन समृद्धि की वृद्धि कराता है। उस स्थान पर निवास करने वाले लोगों को दिन दुनी रात चौगुनी प्रगति होती है। साथ ही सोया भाग्य जाग जाता है।
15. आवासीय परिसर के दक्षिण पश्चिम दिशा में पहाड या बडे चट्टाने हो तो इसका सुखद परिणाम लोगों को मिलता है।
16. उपर के मंजिलों का निर्माण इस तरह से करें कि प्रातःकालीन सूर्य की रोशनियों एवं प्राकृतिक प्रदत ऊर्जाऍ एवं किरणे सभी आवासों को प्राप्त हो और वायु का समुचित प्रभाव सभी कमरों में मिलता रहे।
17 . बहुमंजिला भवन कितना भी मंजिल का क्यों न हो यह आवश्यक है कि नीचे के मंजिल से उपर की मंजिल की ऊँचाई में थोडी कमी रखी जाये।पहले फ्लोर की ऊँचाई से ऊपरी फ्लोर की ऊँचाई को 12 वॉ हिस्सा कम रखना चाहिए तभी रहने वाले को लाभ मिलता है तथा इससे धरती की शक्ति और भार के पकड में संतुलन बना रहता है। इस प्रकार फ्लैट अपार्टमेंट या बहुमंजिली इमारतों में वास्तु के नियमों को अपनाकर सुख समृद्धि एवं शांति पूर्वक जीवन यापन किया जा सकता है।