छोड़कर सामग्री पर जाएँ

सिर्फ़ एक ही युद्ध लड़ा है अपने अहंकार से वो भी बिना हथियार के

इस ख़बर को शेयर करें:

सिकंदर आज़म की गिनती दुनिया के सबसे ज़्यादा युद्ध में जीत हासिल करने वालों में होती है।

एक युद्ध जीतने के बाद सिकंदर आज़म की मुलाकात एक फ़क़ीर से हुई।

फ़क़ीर ने कहा…” ये युद्ध भी तुम जीत गए, अब उसके बाद आप क्या करोगे ?

सिकंदर ने कहा… “और एक युद्ध लडूंगा और पुनः जीतूंगा” ।

फ़क़ीर ने पूछा…” उसके बाद” ?

सिकंदर ने कहा….फिर और एक युद्ध और लड़ाई

फ़क़ीर ने कहा -जब तो तुम पूरी दुनिया जीत लोगे, इसके बाद आप क्या करोगे ।

सिकंदर ने कहा….” फिर बाकी ज़िन्दगी सुकून से बिताऊंगा”।

फ़क़ीर ने कहा…” वो तो मैं भी बेहद सुकून से जीता हूँ लेकिन मैंने बस अपने जीवनकाल में सिर्फ़ एक ही युद्ध लड़ा है अपने आप से, अपने अहंकार से और वो भी बिना किसी हथियार के”, ये व्रतांत सच है बस फर्क है वो कोई फकीर नही बल्कि सिकंदर ने ये प्रश्न ध्यान में बैठे एक बौद्ध भिक्षु से किया था..

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़