इस ख़बर को शेयर करें:
इतिहास के पन्नों में आज यानि 17 अगस्त के दिन भारत की आजादी के बाद ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी का पहला दल स्वदेश रवाना हुआ और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया-उल-हक की एक हवाई दुर्घटना में मौत हुई। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–
17 अगस्त, 1717 – फ्रांस, रूस और प्रशिया के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
17 अगस्त, 1743 – स्वीडन और रूस के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
17 अगस्त, 1787 – यहूदियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में समूह बनाकर प्रार्थना करने की इजाजत मिली।
17 अगस्त, 1836 – ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबधित पंजीकरण स्वीकार किये गये।
17 अगस्त, 1858 – हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया।
17 अगस्त, 1859 – एक गर्म हवा के गुब्बारे के जरिए पहली बार चिट्ठी भेजी गयीं।
17 अगस्त, 1903 – जोसेफ पुलित्जर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय को दस लाख डॉलर का दान दिया। उनके नाम पर पुलित्जर पुरस्कार शुरु किया गया।
17 अगस्त, 1909 – मदन लाल ढींगरा को वायली और लालकाका की हत्या मामले में पेंटोनविली कैदखाने में फांसी दी गयी।
17 अगस्त, 1914 – लिथुवानिया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
17 अगस्त, 1915 – चक्रवाती तूफान से गेलवेस्टोन और टेक्सास में 275 लोगों की मौत हुई।
17 अगस्त, 1915 – चाल्र्स एफ केटरिंग ने पहले पावर इग्निशन डिवाइस के लिए पेटेंट हासिल किया।
17 अगस्त, 1917 – इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
इसे भी देखें : देश-विदेश की प्रसिद्ध घटनाओं में क्या था 16 अगस्त के दिन का इतिहास?
17 अगस्त, 1924 – फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
17 अगस्त, 1941 – पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया।
17 अगस्त, 1945 – इंडोनेशिया के राष्ट्रवादियों ने नीदरलैंड से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
17 अगस्त, 1947 – भारत की आजादी के बाद ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी का पहला दल स्वदेश रवाना हुआ।
17 अगस्त, 1959 – सोवियत संघ और इराक ने इराक में परमाणु संयंत्र के निर्माण के लिये संधि पर हस्ताक्षर किये।
17 अगस्त, 1960 – पश्चिमी अफ्रीक़ा महाद्वीप के देश गैबन को स्वतंत्रता मिली। 15वीं शताब्दी के अंत में पुर्तग़ालियों ने पहली बार गैबन के क्षेत्र पर क़दम रखा किंतु इसकी विशेष प्रकार की भौगोलिक स्थिति के कारण 19वीं शताब्दी तक इस क्षेत्र की सही अर्थ में खोज न हो सकी।
17 अगस्त, 1961 – कम्युनिस्ट पूर्वी जर्मन सरकार ने बर्लिन की दीवार का निर्माण पूरा करवाया।
17 अगस्त, 1978 – तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया था। बेन अबरूज़ो, लैरी न्यूमैन और मैक्स एंडरसन को अटलांटिक महासागर पार करने में छह दिन लगे।
17 अगस्त, 1982 – अमेरिकी सीनेट ने 1977 से पहले अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे प्रवासियों को स्थायी निवासी का दर्जा देने के लिए आव्रजन विधेयक को मंजूरी दे दी।
17 अगस्त, 1982 – जर्मनी में पहली सीडी (कंपेक्ट डिस्क) लोगों के लिये उपलब्ध की गई।
17 अगस्त, 1987 – हिटलर के क़रीबी 93 वर्षीय रूडोल्फ हेस पश्चिमी बर्लिन के स्पैनडाउ जेल में मृत पाए गए।
17 अगस्त, 1988 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया-उल-हक और अमेरिका के राजदूत अर्नाेल्ड राफेल की एक हवाई दुर्घटना में मौत हुई।
17 अगस्त, 1998 – अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने व्हाइट हाउस की एक पूर्व कर्मचारी मोनिका लेविंस्की के साथ अपने अनुचित रिश्तों की बात स्वीकार की थी।
17 अगस्त, 1998 – नेशन्स बैंक और बैंक ऑफ अमेरिका के विलय से अमेरिका के सबसे बड़े बैंक की स्थापना हुई।
17 अगस्त, 1999 – तुर्की में ज़ोरदार भूकंप के कारण करीब एक हज़ार लोगों की जान गई। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 थी।
17 अगस्त, 2008 – अमेरिका के महान तैराक एक ओलंपिक खेल के दौरान आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने।
नोट – प्रश्नों के सही जवाब [ उत्तर] या किसी भी प्रकार की त्रुटियाँ के लिए ख़बर जंक्शन जिम्मेदार नहीं होगा, कृपया प्रश्नों के उत्तर के लिए उचित साधनों का उपयोग करें।