छोड़कर सामग्री पर जाएँ

जानिए कैसी होती है आपके भीतर भक्ति की ऊर्जा ?

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

माँ दक्षिणा काली के भक्त है तो जानिए कैसी होती है आपके भीतर भक्ति की ऊर्जा ?

1. धार्मिक कार्य सम्पन्न होने पर “दक्षिणा” फल प्रदायक होती है, उसी प्रकार देवी भी सभी कर्म फलों की सिद्धि प्रदान करने के कारण दक्षिणा काली हैं।

2. भगवती काली की सर्वप्रथम आराधना दक्षिणामूर्ति भैरव ने की थी, इस कारण भी भगवती को दक्षिणा काली कहते हैं।

3. सृष्टि क्रम में पुरुष को ‘दक्षिण’ तथा नारी को ‘वाम’ कहते हैं। भगवती काली, जो नारी होने के कारण वामा हैं, वे दक्षिणा (पुरुष) पर विजय प्राप्त कर महा मोक्ष प्रदायिनी बनीं, अतः दक्षिणा काली कही गई हैं।
4. काली की उपासना से साधक के जीवन के समस्त विघ्न ठीक उसी प्रकार समाप्त हो जाते हैं, जैसे कि अग्नि के सम्पर्क में आकर पतंगे भस्म हो जाते हैं।

5. काली स्तोत्रों का नियमित पाठ करने वाले साधक की वाणी में अजस्र प्रवाह व्याप्त हो जाने के कारण उसे गद्य-पद्य सभी पर पूर्ण अधिकार प्राप्त हो जाता है।

6.काली साधना सम्पन्न व्यक्ति के अन्दर अत्यधिक तेजस्विता स्वतः व्याप्त हो जाने के कारण प्रतिवादी निष्प्रभ हो जाते हैं।

7. दस महाविद्याओं में प्रथम स्थान महाकाली का है, अतः इनकी साधना सम्पन्न करने वाले साधक को सुगमता से सभी सिद्धियां हस्तगत हो जाती हैं।

8. भगवती काली अपने साधकों पर सदैव परम स्नेह रखने वाली तथा उनका कल्याण करने वाली हैं।

9. भगवती काली के मंत्र का अनुष्ठान यदि साधक पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति युक्त होकर करता है, तो उसे चतुर्वर्ग की प्राप्ति होती है तथा भगवती का सायुज्य भी प्राप्त होता है।

10. काली साधक समस्त लोकों को वशीभूत करने की क्षमता प्राप्त कर लेता है।

11. भगवती अपने साधक की समस्त इच्छाओं को पूर्ण कर उसें श्री, सम्पन्नता तथा श्रेष्ठता प्रदान करती हैं

12.काली की साधना करने वाले साधक समस्त रोगों से मुक्त होकर पूर्ण स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हैं तथा पूर्ण युवा एवं दीर्घायु होते हैं।

13. काली महाविद्या त्रिभुवन में अत्यन्त दुर्लभ चारों पुरुषार्थों को देने वाली, महापापों को नष्ट करने वाली, सनातनी तथा समस्त भोगों को प्रदान करने वाली हैं।
शवारूणां महाभीमां घोरद्रष्टाम हसन्नमुखीं चतुर्भुजां खडगमुंडवराभयंकरामं शिवां मुंडमालां धरां देवी लल्लिज्जिव्हाम दिग्मबराम एवं सच्चिंतयेत्काली श्माशानालयवासनीम।।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़