इस ख़बर को शेयर करें:
इसके लिए हमे पहले एक मैप देखना होगा यह मैप 1947 के समय का है उस समय अंग्रेजो के आधीन भारत और देशी रियासतों के आधीन भारत के क्षेत्रों को आप देख सकते है ।अंग्रेजो के जाने के बाद ये सभी देशी रियासत आजाद रहने की कोशिश कर रही यही कितुं सरदार पटेल ने साम दाम दण्ड भेद से इन सभी को भारत मे विलय कराया ।
इसमे अंग्रेजो का क्या योगदान था ;
● उनका प्रत्यक्ष कोई खास भूमिका नही थी जब अंग्रेजो ने भारत मे अपना राज्य विस्तार किया तब इन देशी रियासतों को इस शर्त पे राजाओ को बेदखल नही किया कि वो अपनी सेनाओं को खत्म कर ले और उनकी सुरक्षा अंग्रेजो द्वारा की जाएगी स्वभाविक है यह अंग्रेजो ने अपने हित मे किया था
● कितुं अगर 1947 में इन राजाओ के पास अपनी अपनी सेनाएं होती तब क्या सरदार पटेल इन राज्यों को भारत मे विलय करा पाते अगर युद्ध के माध्यम से करते तो फिर आपस मे देश के लोगो मे वैरभाव आना स्व्भविक था कितुं अंग्रेजो ने 1947 से 100 वर्ष पहले जो कुटिल नीतियां अपनाई वह आजाद भारत के लिए वरदान बन गया