छोड़कर सामग्री पर जाएँ

धरती का बैकुंठ – जगन्नाथ मंदिर

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

ऐसा हिन्दू वीर जिसने जगन्नाथ मंदिर पर आंख उठाने पर पूरे उड़ीसा के विधर्मी के सिर Dhड़ से अलग कर दिए । पुराणों के अनुसार इस मंदिर को धरती का बैकुंठ माना गया है , हिन्दू धर्म मे मान्यता है, की भगवान श्रीकृष्ण यहां आज भी उपस्तिथ है । इस मंदिर की सबसे रोचक बात यह भी है, की इस मंदिर का ध्वज हमेशा हवा के विपरीत लहराता है, इसके साथ ही इस मंदिर के सुदर्शन चक्र को आप कहीं से भी खड़े होकर देख सकते है ।

जो बात इस मंदिर को सबसे रहस्यमयी बनाती है, वह यह है, की इस मंदिर के मुख्य गुम्बद की छाया, कभी भी जमीन पर नही पड़ती, इस मंदिर के अंदर आप चले जाते है, तो बाहर की समुद्र की लहरों की आवाज आपको सुनाई नही देती। इस मंदिर में प्रसाद की भी कभी कमी नही होती, भारत का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसका ध्वज रोज बदला जाता है, मान्यता है, की अगर एक दिन भी मंदिर का ध्वज नही बदला गया, तो यह मंदिर खुद को 18 साल के लिए बंद कर लेगा ।।

इस मंदिर की पवित्रता और महत्व को आप इससे समझ सकते है, की कोई हवाई जहाज इस मंदिर के ऊपर से नही गुजरता, यहां तक कि पक्षी भी इस मंदिर के ऊपर से होकर नही उड़ते। 1590 ईस्वी के आसपास कुतलु खान के नेतृत्व में इस महान को तोड़कर मस्जिद बनाने का कुत्सित प्रयास किया ।। जब आमेर के राजा मानसिंहजी कच्छवाह को इस खबर की सूचना मिली , तो उन्होने पठानो को समझाया, की इस मंदिर को तोड़ने का मत सोचो , वरना इसके बहुत ही गंभीर परिणाम तुम्हे भुगतने होंगे ।।

भगवान जगन्नाथ मानसिंहजी के रूप में खुद अपनी रक्षा को उपस्तिथ हो गए ।। क्यो की उस समय मात्र मानसिंहजी ही एकमात्र राजा थे, जो वैष्णव धर्म का पालन कर रहे थे, निरीह प्राणियों की हत्या तो दूर की बात है, वह लहसुन प्याज तक नही खाते थे। ऐसे दिव्य पुरुष को देखकर भी पठान सुल्तान नही माना  मानसिंहजी ने बहुत समझाया, मेने तलवार उठा ली, तो बड़ा अनर्थ हो जाएगा ।

पठान नही माना .. आगे इस युद्ध का वर्णन तो क्या किया जाए, पूरे उड़ीसा में एक भी विधर्मी जिंदा नही छोड़ा गया, एक आध वही जिंदा बचे, जो उड़ीसा छोड़कर भाग गए ।। आज भी सबसे कम मु!स्लि!म आबादी उड़ीसा में ही है, मात्र 2% जगन्नाथ मंदिर का मुक्ति_मंडप आज भी मानसिंह की याद ताजा करता है।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़