इस ख़बर को शेयर करें:
मित्रों क्या कभी आपके दिमाग में विचार आया की,आप सोशल मीडिया पर जो भी इमेजेज पोस्ट करते है, वे इतने लम्बे समय से अब तक कैसे बिना करप्ट हुए सुरक्षित है | अगर आप क्लाउड स्टोरेज का प्रयोग करते है, तब भी डाटा बिना किसी खराबी के बढ़िया स्थिति में सेव रहता है,ऐसा कैसे होता है कि इन ऑनलाइन स्टोरेज या सोशल मीडिया पर स्टोर डाटा खराब या करप्ट नहीं होता |
हमारा कंप्यूटर सिस्टम रीबूट भी होता है, और इसमे से डाटा कभी-कभी करप्ट भी हो जाता है | आखिर हमारे सिस्टम और इन क्लाउड स्टोरेज एवं सोशल मीडिया के कंप्यूटर में क्या अंतर है,दरअसल यह कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली मेमोरी का अंतर है |
क्लाउड स्टोरेज और सोशल मीडिया के कंप्यूटर में ECC memory का इस्तेमाल होता है,जबकि हम लोग जो कंप्यूटर प्रयोग करते है उनमे Non ECC memory का प्रयोग होता है | तो चलिये अब जानते है की ECC memory क्या है?
ECC memory क्या है?
इसका फुल नाम है ECC memory (Error Correcting Code Memory) जो कंप्यूटर हम लोग प्रयोग करते है, उसमे यदि कोई डाटा करप्ट हो जाए, या रीबूट हो जाये तो कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है | लेकिन Facebook, Drop box , Google के सर्वर का डाटा करप्ट हो जाए या सर्वर रीबूट हो जाए तो पूरी दुनिया ही परेशान हो जाएगी |
यदि आप किसी cloud storage पर अपना डाटा स्टोर करते है तो- वह यह नहीं कहता है की आप डाटा स्टोर करो, लेकिन बाद में डाटा मिट जाता है या कुछ हो जाता है तो हमारी गारंटी नहीं है | इन सभी सर्वर पर जो भी डाटा स्टोर रहता है, चाहे कितना समय भी बीत जाए डाटा वैसे का वैसे ही रहता है,जैसा आपने इस पर स्टोर किया है, और इसका कारण है ECC Memory.
ECC memory किसी भी डाटा को एक्सीक्यूट करने से पहले उसे चेक करती है की वह जिस स्थिति में स्टोर हुआ था वह उसी स्थिति में है या नहीं, यदि data, store वाली स्थिति में होता है तभी यह उसे execute करती है, अन्यथा यदि डाटा स्टोर होने वाली स्थिति में नहीं है तो यह उसे correct करता है फिर उसे execute करता है, इतना ही नहीं यह ECC memory पूरे सिस्टम को reboot, data crash और hang होने से भी बचाता है|
ECC memory पर्सनल कंप्यूटर में कैसे प्रयोग करें
अब प्रश्न यह है की जब ECC memory इतना बेहतर है तो क्या हम इसे अपने पर्सनल कंप्यूटर में प्रयोग कर सकते है या नहीं? इसका जबाब है हाँ ,ECC memory को अपने कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते है,लेकिन यह बहुत ही महंगा होता है | जिस मदर बोर्ड का प्रयोग हम अपने कंप्यूटर में करते है यह उसमे सपोर्ट नहीं करता है |
ECC memory के लिए मदर बोर्ड भी अलग होता है, और काफी महंगा भी होता है | यदि हम अपने कंप्यूटर में इसका प्रयोग करे तो कंप्यूटर की स्पीड कुछ कम हो जाएगी,क्योकि यह डाटा को स्टोर करते समय और एक्सीक्यूट करने से पहले उसे वेरीफाई करता है | यही कारण है की ECC memory का प्रयोग पर्सनल कंप्यूटर में नहीं किया जाता है |
अब हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है की ECC memory का प्रयोग सर्वर के लिए काफी जरुरी होता है, क्योकि वहां पर हर एक डाटा का महत्व ज्यादा होता है | किसी भी यूजर को अपने डाटा की जरुरत कभी भी लग सकती है | लेकिन अगर हम चाहे तो अपने पर्सनल कंप्यूटर में भी इसका प्रयोग कर सकते है यदि हम चाहे की कभी भी हमारा कंप्यूटर डाउन ना हो, और एकदम स्मूथली काम करता रहे,तो बस थोडा खर्च ज्यादा उठाना पड़ेगा |