छोड़कर सामग्री पर जाएँ

गिरवा की पहाड़ियों में बसा उदयपुर नगर

इस ख़बर को शेयर करें:


उदयपुर बसने के करीब 100 वर्ष बाद मुहणौत नैणसी लिखा कि :- “महाराणा उदयसिंह ने गिरवा की पहाड़ियों में अपने नाम से उदयपुर नगर बसाया। नगर के निकट ही ‘माछला’ नाम की एक पहाड़ी है, जिसके उत्तर की तरफ 2 कोस के घेरे में यह नगर बसा है। दीवाण (महाराणा) के महल पीछोला की पाल पर हैं। पश्चिम में तालाब के निकट ही नगर है, जिसके एक तरफ माछला और दूसरी तरफ सीसारमा की पहाड़ियां हैं। उदयपुर नगर में 20 शैव मंदिर और 15 जैन मंदिर हैं। यहां करीब 20,000 घर हैं, जिनमें से 2000 घर ओसवाल, महेसरी, हूमड़, चित्तौड़ा, नागदा और नरसिंहपुरा महाजनों के हैं। 1500 घर ब्राम्हणों के, 500 घर पंचोली, भटनागर आदि के, 60 घर भोजकों के, 500 घर भीलों के, 1500 घर राजपूतों के, 5000 घर महल वाले लोगों के व 8000 घर अन्य जातियों के हैं”।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़