छोड़कर सामग्री पर जाएँ

विश्व के कुछ ऐसे देश जहाँ टैक्स है ना के बराबर

इस ख़बर को शेयर करें:

विश्व में कुछ ऐसे देश हैं जहां आयकर नाम की कोई चीज ही नहीं है.

1-कतर

दुनिया के ऐसे देश जो तेल व खनिज के अकूत भंडारों के जरिए समृद्ध हो चुके हैं, वहां आयकर का अस्तित्व नहीं है. प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से दुनिया के सबसे अमीर देश कतर में लोगों की निजी आय पर कोई कर नहीं लगाया जाता है.

2-ओमान

ओमान में निजी आय या पूंजी पर तो कोई टैक्स नहीं लगता है लेकिन यहां लोगों को सामाजिक सुरक्षा लाभ में योगदान देना पड़ता है.

3-यूनाइटेड अरब अमीरात

तेल भंडारों से समृद्ध देश यूनाइटेड अरब अमीरात का नाम भी सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले देशों में एक है. यहां भी कोई आयकर नहीं लगता है.

4-सऊदी अरब

दुनिया में तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश सऊदी अरब में नागरिकों को कोई टैक्‍स नहीं देना पड़ता है और न ही कंपनियों के वित्‍तीय फायदे पर कोई टैक्‍स लगाया जाता है. यहां सामाजिक सुरक्षा के लिए भुगतान करना पड़ता है.

5-बहरीन

बहरीन में भी नागरिकों को आयकर नहीं देना पड़ता है. हालांकि यहां के नागरिकों को अपनी आय का 7 प्रतिशत हिस्सा सामाजिक सुरक्षा में जमा कराना पड़ता है. यहां मकान किराए पर देने से प्राप्त आय पर टैक्स देना पड़ता है, साथ ही एंप्लायीमेंट टैक्स, स्टैम्प ड्यूटी पर और रियल एस्टेट के ट्रांसफर पर भी टैक्स लगता है.

6-कुवैत

कुवैत भी एक ऐसा ही देश है जहां जीरो इनकम टैक्स है. यहां भी सामाजिक सुरक्षा में योगदान देना अनिवार्य है.

7-बरमूडा

दुनिया के समृद्ध देशों में से एक बरमूडा खासा लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां भी नागरिकों पर कोई आयकर नहीं लगाया गया है. हालांकि बरमूडा रहने के लिए सबसे महंगी जगहों में से एक है. यहां भी नागरिकों को पे रोल टैक्स, समाजिक सुरक्षा, संपत्ति, कस्टम ड्यूटी पर 25 % टैक्स लगाया जाता है.

8-बहमास

बहमास भी बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है. यहां आयकर तो नहीं लगाया जाता है लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी, राष्ट्रीय बीमा और संपत्ति कर अस्तित्व में हैं.

9-मोनैको

मोनैको कई प्रवासियों का घर माना जाता है. यहां भी कोई आयकर या संपत्ति कर नहीं देना पड़ता है. दुनिया भर के कई करोड़पति यहीं बसे हुए हैं.

10-हॉन्ग-कॉन्ग

इस देश में भी कोई आयकर नहीं लगाया जाता है. हालांकि यहां कमाई गई आय पर टैक्स की व्यवस्था है. इसके अलावा बिजनेस मुनाफों और किराए से होने वाली आयपर भी टैक्स देना पड़ता है.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़