इस ख़बर को शेयर करें:
तो आइये जानते है कि वो सामग्री क्या है :-
1. एक ग्राम दालचीनी
2. दस ग्राम साबुत काली मिर्च
3.दस ग्राम तेज पत्ता साबुत
4. दस ग्राम मगज
5. दस ग्राम मिश्री डली लेनी है
6. दस ग्राम अखरोट की गिरी
7. दस ग्राम अलसी
अब आपके पास टोटल सामग्री हो गई इकसठ ग्राम |और ये सामग्री या तो आपके घर में मिल जाएगी या फिर आप किसी पंसारी या किराना स्टोर से ले आये |आप आपने इस सारे सामान को मिक्सर जार में डालकर और इसका पीसकर बारीक़ पाउडर बना लेना है अब आपने क्या करना है आप इस पाउडर की दस पुड़िया बना ले |और आपकी औषधि तैयार हो गई है।
अब हम आपको इसके सेवन की विधि बताते है | आपको लगातार दस दिन इन पुडियो में से हर रोज एक पुड़िया को खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करना है और एक घंटे तक कुछ नहीं खाना है |और न ही आपने चाय पीनी है अगर आप दस दिन तक इस दवा का प्रयोग करे और आप खुद ही फर्क देखेंगे कि आपके शरीर में क्या फर्क हुवा ये नुस्खा इतना कारगार व फायदेमंद है कि आपके शरीर की हर ब्लॉक नसों को खोल देगा और जिससे आपको हार्ट अटैक व लकवे जैसी बीमारियों का समाना नहीं करना पड़ेगा।
Disclaimer :– Khabar Junction पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। khabarjunction.com किसी भी बीमारी के इलाज के लिए किसी भी औषधि का उपयोग करने की सलाह / उपाय को आजमाने का दावा नहीं करता है। इसलिए किसी भी औषधि का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित वेबसाइट (Khabar Junction) का उद्देश आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी मुहैया कराना हैं। आपके चिकित्सक को आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानकारी होती हैं और उनकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।