इस ख़बर को शेयर करें:
सरकार ने दो योजना स्टार्ट की है जिनका नाम लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना‘ है| सरकार ने यह योजना क्रिसमस के दिन सुरू करने की घोषणा की है. यह योजना उपभोक्ताओं के साथ साथ दुकानदारों के लिए भी है । इन योजनाओ में ड्रा खोले जायेंगे जो इनाम होगा वह दैनिक,और सप्ताहिक के आधार पर दिये जायेंगे ।
कुल 340 करोड रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे. ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि इनके दायरे में 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक के छोटे लेनदेन शामिल होंगे | ग्राहक योजना की शुरुआत, 25 से होगी जो 14 अप्रैल तक चलेगी। इसके तहत ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिए 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जाएगा।
इसके अलावा 15000 ग्राहकों को रोजाना 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं, व्यापारियों के लिए भी लकी ड्रॉ की योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं के बारे में बताते हुए नीति आयोग की सीईओ अमिताभ कांत ने गुरुवार को कहा, “डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए है। अब डिजिटल लेनेदेन के लिए ग्राहकों और व्यापारियों को इनाम दिया जाएगा ।
जानिए क्या है सरकार की योजना:
- लकी ग्राहक योजना और डिजी धन व्यापारी योजना का एलान
- ग्राहकों और व्यापारियों के लिए लकी ड्रॉ योजना
- 25 दिसंबर से लकी ग्राहक योजना की शुरुआत
- 14 अप्रैल तक डिजिटल पेमेंट पर ईनाम
- 25 दिसंबर को पहला लकी ड्रॉ
- 14 अप्रैल 2017 को तीन मेगा ड्रॉ होंगे
- ग्राहकों को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम
- 15000 ग्राहकों को रोजाना 1000 रुपए का इनाम
- डिजी धन व्यापारी योजना के तहत हर हफ्ते 7000 व्यापारियों को हर हफ्ते इनाम दिया जाएगा
- प्रत्येक मर्चेंट के लिए इनाम की अधिकतम राशी 50,000 रुपए होगा
- क्रिसमस से बाबा साहेब अंबेडकर जयंती तक चलेगी योजना