छोड़कर सामग्री पर जाएँ

कैमरा खरीदने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?

इस ख़बर को शेयर करें:

कैमरा (Camera) खरीदने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए या कौन सा Camera खरीदा जाए. इसी को ध्यान में रखकर यह लेख तैयार किया गया है. आशा करता हूं कि इसे पढ़कर आप अपने लिए उपयुक्त कैमरे का चुनाव कर पाएंगे.

मैंने अपना पहला कैमरा फिल्म एसएलआर (Nikon FM10) 2005 में खरीदा था और उसे खरीदने के साल भर के भीतर ही मुझे अपने निर्णय पर पछतावा हुआ क्योंकि जल्द ही Digital Camera मार्केट पर छा गए, हांलांकि उन दिनों उनके फीचर्स उन्नत नहीं होते थे. तब से लेकर अब तक मैं लगभग चार-पांच पॉइंट-एंड-शूट (point and shoot) और एसएलआर (SLR) कैमरे खरीद चुका हूं.

हर बार कैमरा खरीदने के पहले मैंने नेट पर पढ़कर बहुत सी जानकारियां जुटाईं और शॉर्टलिस्ट किए गए कैमरों के रिव्यू पढ़कर फीचर्स की तुलना भी की. अपने Photography अनुभव और इस क्षेत्र में निरंतर आ रहे बदलावों को ध्यान में रखकर मैं इस समय मार्केट में मिल रहे कैमरों को वर्गीकृत करते हुए कैमरा खरीदने के लिए आवश्यक टिप्स को शेयर करूंगा.

इस सामान्य लेख में हर प्रकार के कैमरों के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताना संभव नहीं है. आप यहां दी गई जानकारी को ध्यान में रखकर अन्य स्रोतों से भी नई सूचनाएं प्राप्त करें और अपनी ज़रूरत व बजट के अनुसार स्वयं यह तय करें कि आपके लिए किस प्रकार का कैमरा ज्यादा उपयुक्त होगा. बहुत से लोग दूसरों द्वारा खींचे गए Photos से प्रभावित होकर कैमरा खरीदने का निश्चय कर लेते हैं.

कैमरा खरीदने से पहले स्वयं से कुछ प्रश्न करें किः-

आप कैमरा क्यों खरीदना चाहते हैं ? – आजकल अच्छे सेलफोन (Mobile phone) से भी उम्दा फ़ोटोग्राफ़ी संभव है, हालांकि सेलफोन कैमरे का विकल्प नहीं हैं. शायद आप सैरसपाटे और घर-परिवार में अक्सर होनेवाले मेलमिलाप और उत्सवों के अच्छे फ़ोटो लेना चाहते हों. शायद आप नेट या Newspaper में कुशल फ़ोटोग्राफरों के खींचे फ़ोटो देखते हों और आपमें भी उसी तरह के फ़ोटो खींचने की इच्छा जागती हो.

आप किस तरह की फ़ोटो लेना चाहते हैं?– क्या आप घरेलू माहौल व परिचितों की फ़ोटो लेना चाहते हैं? क्या आपको प्राकृतिक दृश्यों की फ़ोटो लेना अच्छा लगता है? क्या आप अधिकतर इन्डोर फ़ोटोग्राफ़ी ही करेंगे? क्या आप वन्य जीवों तथा पक्षियों की फ़ोटो लेना चाहते हैं?

आपको फ़ोटोग्राफ़ी का कितना अनुभव है?– क्या आपने पहले भी Photography की है? आपके पास वर्तमान में किस तरह का कैमरा है? क्या आपने अपने पुराने कैमरे के सभी फीचर्स का उपयोग करके देखा है?

क्या आप फ़ोटोग्राफ़ी को कला के माध्यम के रूप में देखते हैं?– क्या आपको Fine-Art फ़ोटोग्राफ़ी पसंद है? क्या आप जानते हैं कि कैमरों में ऑटोमेटिक मोड के अलावा भी बहुत सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जिनका उपयोग करके उत्कृष्ट फ़ोटो लिए जा सकते हैं?

क्या आप ऐसा कैमरा लेना चाहते हैं जिसे जेब में रखा जा सके?– क्या बड़े कैमरे के आकार-प्रकार, वज़न और उसकी एसेसरीज़ के तामझाम से आपको कोई असुविधा होगी? और अंत में सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नः आपका बजट कितना है?

मार्केट में जाने और Camera खरीदने से पहले आप ऊपर पूछे गए प्रश्नों पर विचार कर लें. सेल्स काउंटर (Camera Store) पर आप पशोपेश में पड़ सकते हैं या नेट पर Order करने से बाद में आपको अपने निर्णय पर पछतावा हो सकता है, इसलिए इस पोस्ट में लिखी बातों पर हर कोण से सोचकर अपने लिए उपयुक्त कैमरे का चयन करें.

कैमरों का वर्गीकरण – Types Of Camera Available In Market : सामान्य उपयोग के लिए मार्केट वर्तमान में मार्केट में तीन प्रकार के कैमरे उपलब्ध हैं –

पॉइंट-एंड-शूट (P&S)
डीएसएलआर (DSLR)
एमआईएलसी (MILC)

डीएसएलआर (Digital Single Lens Reflex)

कैमरे उनके लिए हैं जो फ़ोटोग्राफ़ी को गंभीरता से लेते हैं और अपने कैमरों में ज्यादा फीचर्स और कंट्रोल की अपेक्षा करते हैं. DSLR कैमरे आज सबकी बजट के भीतर हैं लेकिन हर कोई उनका उपयोग सहजता से नहीं कर सकता. ये कैमरे बड़े और भारी होते हैं. इनके साथ प्रयोग करने के लिए अलग-अलग प्रकार के लेंस खरीदने पड़ते हैं. इनमें दी गई सुविधाओं और फीचर्स को भलीभांति प्रयोग में लाने के लिए फ़ोटोग्राफ़ी सीखना पड़ता है.

 

DSLR Camera डीएसएलआर
DSLR डीएसएलआर कैमरा

यदि मीडियम/लार्ज फॉर्मेट कैमरों को छोड़ दें तो डीएसएलआर कैमरों से कुशलतापूर्वक ली गई फ़ोटोज़ बेजोड़ होती हैं और अन्य कैमरे उनकी गुणवत्ता की बराबरी नहीं कर सकते. वर्तमान में मार्केट में रू.25,000/- से लेकर रू.5,00,000/- तक के डीएसएलआर कैमरे उपलब्ध हैं.

सेंसर के आकार के आधार पर डीएसएलआर कैमरे मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं :-

1) फुल-फ्रेम (FX) – इन कैमरों का सेंसर 35 मिमी फिल्म के जितना बड़ा (लगभग 36 X 24 मिमी) होता है. इनकी फ़ोटो क्वालिटी सर्वश्रेष्ठ होती है और इनका मूल्य भी अधिक होता है.

2) क्रॉप-सेंसर (DX) – इन कैमरों का सेंसर छोटा (लगभग 24 X 16 मिमी) होता है. इनकी फ़ोटो क्वालिटी उत्तम होती है. इनका मूल्य फुल-फ्रेम डीएसएलआर की तुलना में कम होता है.

उपयोगिता और मूल्य के आधार पर डीएसएलआर कैमरों को प्रायः तीन श्रेणियों में बांटा जाता है :-

1) बिगिनर्स 2) एन्थूसियास्ट (सेमी-प्रोफ़ेशनल) 3) प्रोफ़ेशनल

पॉइंट एंड शूट – (Point And Shoot Camera) :
कैमरों को काम्पैक्ट कैमरा (compact camera) भी कहा जाता है. ये सामान्य फ़ोटोग्राफ़ी के लिए बनाए जाते हैं. इनमें अलग से लेंस, फ्लैश, फिल्टर वगैरह लगाने की ज़रूरत नहीं होती. अच्छे Point-and-Shoot कैमरों में DSLR कैमरों के कुछ बेसिक फीचर्स भी मिल जाते हैं. ऑटोफोकस और Automatic मोड के कारण इन्हें चलाना बहुत आसान होता है और बच्चे भी इन्हें चला सकते हैं.

Canon PowerShot SX50 HS – DSLR की कुछ खूबियों से युक्त सुपर-ज़ूम कैमरा

पॉइंट-एंट-शूट (point and shoot) कैमरे सर्वाधिक बिकनेवाले कैमरे हैं और पार्टी, मेलमिलाप, सैरसपाटे की फ़ोटो लेने के लिए बेहतर होते हैं. इनकी फ़ोटो क्वालिटी अच्छी होती है. इनकी कीमत डीएसएलआर कैमरों से बहुत कम होती है. वर्तमान में मार्केट में रू.5,000 से लेकर रू.25,000 तक के अच्छे पॉइंट-एंड-शूट कैमरे उपलब्ध हैं.

एमआईएलसी (Mirrorless Interchangeable-Lens Camera)
दो-तीन सालों से मार्केट में एक नए प्रकार के कैमरे उपलब्ध हैं जिन्हें एमआईएलसी (MILC) कैमरा कहते हैं. कैमरे डीएसएलआर और पॉइंट-एंट-शूट कैमरे के फीचर्स के संयोजन से बने हैं. इनका आकार लगभग पॉइंट-एंट-शूट कैमरे जितना ही होता है लेकिन इनके फीचर्स डीएसएलआर कैमरे के होते हैं.

डीएसएलआर कैमरों की ही भांति इनके लिए भी अलग से लेंस खरीदने पड़ते हैं. इनका मूल्य DSLR से कम और पॉइंट-एंट-शूट से अधिक होता है लेकिन अच्छे एमआईएलसी कैमरे मध्यम श्रेणी के डीएसएलआर कैमरों जितने महंगे भी हो सकते हैं.

Canon PowerShot SX50 HS – DSLR की कुछ खूबियों से युक्त सुपर-ज़ूम कैमरा
गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़