छोड़कर सामग्री पर जाएँ

राम श्लोकी प्रश्नावली

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

विधि- श्रीरामचन्द्रजी का ध्यान कर अपने प्रश्न को मन में दोहरायें। फिर आखें बंद कर नीचे दी गई सारणी में से किसी एक अक्षर अंगुली रखें। अब उससे अगले अक्षर से क्रमशः नौवां अक्षर लिखते जायें जब तक पुनः उसी जगह नहीं पहुँच जायें। इस प्रकार एक चौपाई बनेगी, जो अभीष्ट प्रश्न का उत्तर होगी।

1 ) सुनु सिय सत्य असीस हमारी .पूजिहि मनोकामना तुम्हारी !
यह चोपाई बाल काण्ड में माँ गौरी जी का सीता माता को आशीर्वाद हें प्रश्न उत्तम हें .कार्य सिद्ध होगा..

(2 ) प्रबिसि नगर कीजे सब काजा , हृदय राखि कौसल पुर राजा !
यह चोपाई सुंदर काण्ड में हनुमान जी के लंका में प्रवेश करने के समय की हें अर्थ यह हें की भगवान के नाम का स्मरण करके कार्य शुरू करो , सफलता मिलेगी !

(3 ) उधरे अंत न होहि निबाहू , काल नेमी जिमि रावण राहू !
यह चोपाई बाल काण्ड के आरम्भ की हें ,कार्य की सफलता में संदेह हें !

(4 ) बिधि बस सुजन कुसंगत परही , फनि मनि सम निज गुण अनुसरही !
यह चोपाई भी बाल काण्ड के आरम्भ की हें बुरे लोगों का संग छोड़ दो कार्य पूर्ण होने में संदेह हें..

(5 ) मुद मंगल मय संत समाजू , जिमि जग जगम तीर्थ राजू !
यह चोपाई भी बाल काण्ड में संत समाज रूपी तीर्थ वर्णन में आती हें ,कार्य सिद्ध होगा..

(6 ) गरल सुधा रिपु करय मिताई , गोपद सिन्धु अनल सितलाई !
यह चोपाई भी सुंदर काण्ड में हनुमान जी के लंका में प्रवेश करने के समय की हें, प्रश्न बहुत श्रेष्ठ हें ,कार्य सफल होगा !

(7 ) बरुन कुबेर सुरेस समीरा , रन सन्मुख धरि काह ना धीरा !
रावण वध पर मंदोदरी के विलाप के संदर्भ में यह चोपाई हें , कार्य पूरा होने में संदेह हें..

(8 ) सुफल मनोरथ होहूँ तुम्हारे , राम लखन सुनि भये सुखारे !
यह चोपाई विस्वमित्र का श्री राम जी को आशीर्वाद हे ,कार्य सफल होगा !

(9 ) होई हें सोई राम रचि राखा , को करि तरक बढ़ावहि साथा !
यह चोपाई बाल काण्ड में शिव पार्वती के सवांद के समय की हें कार्य पूर्ण होने में संदेह हें ,प्रभु पर छोड़ दो ..

|| जय सिया राम ||

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़