छोड़कर सामग्री पर जाएँ

रानी अलेक्ज़ेंड्रा जो कुछ भी पहनती वो इंग्लैंड में फैशन बन जाता

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

इंग्लैंड की एक रानी हुआ करती थी अलेक्ज़ेंड्रा। रानी विक्टोरिया की बहू अलेक्ज़ेंड्रा बला की खूबसूरत थी। ना केवल खूबसूरत बल्कि अत्यधिक फैशनेबल। ये रानी अलेक्ज़ेंड्रा जो कुछ भी पहनती या करती- वो तुरंत इंग्लैंड में फैशन बन जाता था।

अलेक्ज़ेंड्रा के गले पर कुछ निशान थे जिन्हें छिपाने के लिए वो गले वाले गहने पहना करती थी। इसकी देखा देखी यूरोप में गले ढकने वाले हार आदि प्रचलन में आ गये।

अलेक्ज़ेंड्रा के तीसरे बालक होने के बाद उसके एक घुटने में समस्या आ गई और वो लंगड़ा कर चलने लगी। ये भी इंग्लैंड की औरतों में फैशन बन गया। सब कुलीन घरों की लेडियाँ जानकर लंगड़ा कर चलने लगी। यही नहीं- लंदन के एक बड़े मोची ने नये फैशन के ख़ास लेडीज शू लॉंच किये जिस में एक जूते की एड़ी दूसरे से बड़ी थी। इन जूतों को पहनने के बाद लेडी अपने आप लंगड़ा कर चलने लगती।

१९०३ में जब दिल्ली दरबार में रानी अलेक्ज़ेंड्रा आने वाली थी तो उसने लार्ड कर्ज़न की लुगाई लेडी कर्ज़न से अपनी ड्रेस के बाबत बात की। लेडी कर्ज़न भी उस ज़माने की बहुत सुंदर लेडी मानी जाती थी।भारत के अनेक भद्र पुरुष लेडी कर्ज़न के लुक्स से घायल थे। चचा के अब्बा रेड पर्ल भी लेडी कर्ज़न के मुरीद थे। लेडी कर्ज़न ने सोने की ज़रकोज़ी से अलेक्ज़ेंड्रा की ड्रेस भारत में ही बनवाई। अपने लिए भी लेडी कर्ज़न ने एक ख़ास ड्रेस बनवाई थी।

१९०३ की इस दिल्ली दरबार में इन दो फैशनेबल लेडीज के ड्रेस ने धूम मचा दी थी। यूरोप में भारतीय कपड़े और ड्रेस की माँग अचानक बढ़ गई । लेकिन ये नहीं पता चला कि अलेक्ज़ेंड्रा की ड्रेस बनाने वाले कारीगर आख़िर थे कौन! फ़ोटो में उस ज़माने की फैशनेबल रानी अलेक्ज़ेंड्रा।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़