छोड़कर सामग्री पर जाएँ

ये है मशहूर अदाकारा बेगम पारा, देश की पहली ग्लैमर गर्ल

इस ख़बर को शेयर करें:

आज हम आपको एक देश की पहली ग्लैमर गर्ल के बारे में बताने जा रहे है। ये एक्ट्रेस रिश्ते में दिलीप कुमार की भाभी लगती है। साथ इस एक्ट्रेस का रिश्ता अमृता सिंह के साथ भी है। आइये जानते है इस एक्ट्रेस के बारे में

अगर आपको संजय लीला भंसाली की ‘सांवरियां’ फिल्म याद है तो सोनम कपूर की दादी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भी याद होंगी। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जमाने की मशहूर अदाकारा बेगम पारा थीं।

अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। मगर उनका काम हमेशा के लिए फैंस के बीच में बना रहेगा। बेगम पारा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरियां’ में नजर आई थीं। जहां वह दादी के रोल में दिखीं थीं। ये उनकी आखिरी फिल्म थी।

अगले ही साल 2008 में वह गुजर गईं। बेगम पारा को लोग इसीलिए भी जानते हैं क्योंकि वह रिश्ते में दिलीप कुमार की भाभी लगती हैं। दिलीप कुमार के सगे छोटे भाई नासिर खान की वह पत्नी थीं। नासिर का तो निधन 49 साल की उम्र में ही हो गया था। फिर उन्होंने तीनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की।

बेगम पारा का जन्म झेलम, पंजाब में हुआ था। उनकी मां का नाम जरीना सुल्ताना था। जरीना अमृता सिंह की नानी हैं। इस नाते अमृता सिंह और बेगम पारा दूर के रिश्तेदार हुए।

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

एक दौर ऐसा भी था जब संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती के बीच में वर्चस्व की लड़ाई थी
इस बच्चे की फिल्मों में एक्शन ऐसा बड़े-बड़े विलेन की कांप जाती है रूह
फिल्मों मे अमिताभ बच्चन के कोआर्टिस्ट जो किसी फिल्म में बहन बनी थी तो किसी मे माँ और माशूका
सुपरहिट फिल्म 'नदिया के पार' के किरदार के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी
आई.एस. जौहर इन्हे फिल्म इंडस्ट्री में तलाक का ट्रेंड लाने का दिया जाता है क्रेडिट
अपनी पहली पत्नी मोना का दिल तोड़ कर बोनी कपूर श्रीदेवी से अपनी मुहब्बत किसी से छिपा नहीं सके
एक अंधविश्वास के कारण जॉनी वॉकर फिर कभी नही गये चेन्नई
शशि कपूर जैसा ख़ूबसूरत अभिनेता उस दौर में भारतीय फ़िल्म जगत में नहीं था
गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़