छोड़कर सामग्री पर जाएँ

बॉलीवुड के हीमैन 87 की उम्र पार कर भी वे एकदम फिट

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

1960 के दशक की शुरुआत में पंजाब से एक बेहद खूबसूरत नौजवान मुम्बई हीरो बनने आया। बंदिनी और हकीकत की छोटी भूमिकाओं के बाद 1962 में आई अनपढ़ की सफलता ने बॉलीवुड में उनके पैर जमा दिए। पत्थर और पायल में उनका खुला सीना देखकर उन्हें हीमैन का खिताब मिला। उनके जैसा नैसर्गिक सौंदर्य बिरले पुरुषों को ही प्राप्त होता है। बिना किसी आर्टिफिशियल मेकअप के भी वे “आइकोनिक-हैंडसम” दिखते हैं।

आज के दौर के हीरो सिक्स और एट पैक के लिए न जाने क्या-क्या उठापटक करते हैं। इस चक्कर मे चेहरे के भाव तक बदल जाते हैं। वहीं धर्मेंदर का जिस्म कुदरती ही बलिष्ठ और सुडौल रहा। उनकी बेहतरीन फिजिक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुएं में से बाल्टियां भरने से उनकी बॉडी बन गई।

आज 87 की उम्र पार कर भी वे एकदम फिट रहते हैं। मुम्बई जैसे शहर में रहकर भी उनके अंदर का शुध्द देहाती जाट और किसान जिंदा है। इसीलिए वे अपना अधिकांश समय लोनावाला के फार्म हाउस में ही बिताते हैं।

वो उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने हर विधा में हिट फिल्में दी। पारिवारिक, सामाजिक, एंग्री यंग मैन और हास्य अभिनेता के रूप में सराहे गए। एकमात्र हीरो जिन्होंने लीजेंडरी बिमल रॉय और राज कपूर से लेकर नवकेतन, चोपड़ा, देसाई, सिप्पी और 70-80 के तमाम बड़े निर्माता-निर्देशकों के साथ काम किया। ऋषिकेश मुखर्जी के तो वे सबसे प्रिय अभिनेता रहे हैं।

जहाँ राजेश खन्ना के स्टारडम केवल 6 साल रहा तो अमिताभ का 14 साल। जबकि धरम पा जी 62 से 90 तक छाए रहे।1975 में शोले के लिए अमिताभ से दुगुनी फीस उन्हें मिली और फ़िल्म को भी धर्मेंदर की फ़िल्म कहकर प्रचारित किया गया था। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने सर्वाधिक 93 हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाना अब सम्भव नहीं है।

ब्लॉकबस्टर जो आज भी देखी जाती है:-

1.Phool Aur Patthar
2. Aankhen
3. Mera Gaon Mera Desh
4.Sholay
5. Seeta Aur Geeta
6. Dharam Veer

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

किस्सा डर फिल्म का जिसमें सनी देओल अपने किरदार से छेड़-छाड़ पर गुस्से में जींस की जेब फाड़ दी

सिर्फ एक टेक में कैसे बलराज साहनी ने शूट किया सुपरहिट गाना 'तू प्यार का सागर है'

गुजरे जमाने की चर्चित अभिनेत्री निम्मी, बोल्ड सीन से डरकर ठुकराई थी हॉलीवुड फिल्म

अपने दौर के सबसे हैंडसम और दमदार एक्टर-विनोद खन्ना

इन्हें स्क्रीन पर देख परदे पर सिक्के फेंकने लगते थे फैन, हेयर स्टाइल बना था फैशन

फिल्म डॉन का गीत ‘खइके पान बनारस वाला’ मेकिंग के रोचक किस्से

मनोज कुमार ने फ़िल्म क्रांति से मौसमी चटर्जी क्यों कर दिया था बाहर ? जानें

धर्मेंद्र की लकी शर्ट! तीन फिल्मों में पहनी और तीनों हुईं सुपर डुपर हिट

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़