छोड़कर सामग्री पर जाएँ

ओडिशा में मिला उड़ने वाला दुर्लभ सांप, टीम ने रेस्‍क्‍यू कर किया आजाद

इस ख़बर को शेयर करें:

ओडिशा के मयूरभंज जिले के धानपुर गांव में शनिवार (17 मार्च) को उड़ने वाला सांप या ओर्नेट फ्लाइंग स्‍नेक पाया गया. इसे सिमिलिपल टाइगर रिजर्व की रेस्‍क्‍यू टीम ने रेस्‍क्‍यू करके आजाद कराया. देश-दुनिया में सांपों की हजारों प्रजातियां मौजूद हैं. उड़ने वाला यह दुर्लभ सांप भी इन्‍हीं में से एक है. यह सांपों की दुर्लभ प्रजाति है जो भारत समेत कुछ ही देशों में पाई जाती है. ये सांप छिपकलियों, छोटे जानवरों, पक्षियों, छोटे सांपों और कीटों को खाते हैं. ये घरों के आसपास भी कभी-कभी दिखाई देता है. यह कभी-कभी पेड़ की डाल से लटका भी देखा गया है. इनके देखे जाने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. यह सांप आमतौर पर पेड़ों पर ही अपना जीवन बिताता है.

मध्‍य भारत में मिलते हैं ये सांप
उड़ने वाले सांप क्रिसोपिली (Chrysopelea) जीनस के सांप हैं. यह बहुत कम जहरीले होते हैं. इसलिए इंसानों को इनसे कम खतरा होता है. ये सांप दक्षिण-पूर्वी एशिया, दक्षिणी चीन, भारत और श्रीलंका में पाए जाते हैं। भारत में ये मध्य भारत, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिक पाए जाते हैं. ये सांप अत्‍यधिक तेज रफ्तार से चलने की क्षमता रखते हैं.

ऐसे ‘उड़ता’ है सांप
आमतौर पर माना जाता है कि यह सांप उड़ता है. लेकिन ऐसा हकीकत में है नहीं. दरअसल पेड़ पर रहने वाला यह सांप एक डाल या एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाता है. इसके लिए सांप अपने शरीर को फुलाता है और शरीर को विशेष आकार देता है. इसके बाद एक डाल से दूसरी डाल पर कूद जाता है। इसकी इसी विशेषता के कारण इसे उड़ने वाला सांप कहते हैं. यह ऐसे कूदता है, मानो यह उड़ रहा हो.

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

सोशल मीडिया के बच्चों पर पड़ते नकारात्मक प्रभाव

चेन्नई के इस व्यापारी ने दिवाली पर गिफ्ट में अपने कर्मचारियों को दिया कार और बाइक्स, भावुक हुए कर्मच...

पाकिस्तान के इस हिंदू बहुल "मीठी" कस्बे की कहानी भी नाम की ही तरह मीठा है

प्राचीन काल में पुरुष दाढ़ी शेव कैसे करते थे? आधुनिक ब्लेड का प्रयोग कब से शुरू हुआ?

नहीं बदलते राजपूत समाज में महिलाओं के सरनेम

सूर्यापेट के फणीगिरि में मिला इक्ष्वाकु काल के 3,730 सीसे के सिक्कों वाला एक मिट्टी का बर्तन

मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल क्या है, जलवायु परिवर्तन से जुड़े अहम समझौते कौन से हैं?

OMG! पेड़ काे चढ़ाई जा रही हैं सलाइन ड्रिप, वजह जान चौंक जाएंगे आप

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़