Skip to content

केस वापस लेगा कि नही लेगा, धमकी देते हुए किया चाकू से हमला

इस ख़बर को शेयर करें:

जबलपुर @ गोराबाजार थाना अंतर्गत रात 2 बजे सौरभ शील 24 वर्ष बिलहरी चेतना मैदान ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की वह काम से वापस अपनी एक्टीवा से घर लौट रहा था रात 1-30 बजे काली मंदिर स्टेट बैंक के सामने बिलहरी पहुंचा तो वहीं मार्शल पाल अविनाश पाल दोनो खडे दिखे, दोनो ने सौरभ शील रोक लिया, अविनाश बोला केस वापस लेगा कि नही लेगा, दोनों उसके साथ गालीगलौज कर जातिगत रूप से अपमानित करने लगे, और देखते हे देखते मार्शल ने अपने हाथ मे रखे चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके हाथ से बहुत अधिक खून निकलने लगा, और दोनो जान से मारने की धमकी देते हुये वहाँ से भाग भाग गये। रिपोर्ट पर एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है , पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?