नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इसलिए 9 दिनों तक अलग-अलग रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ होता है. 

नवरात्रि में मां दुर्गा के सभी स्वरूपों के प्रिय रंग पहनने से मां प्रसन्न होती हैं और जातकों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.

पहला दिन: मा शैलपुत्री नवरात्रि में मां शैलपुत्री को सफेद रंग के कपड़े बेहद पसंद है. इसलिए पहले दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी मां ब्रह्मचारिणी को लाल रंग अतिप्रिय है. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते समय लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा मां चंद्राघंटा को राॅयल ब्लू रंग बेहद पसंद है और तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का पूजन करते समय राॅयल ब्लू कलर पहनना शुभ होता है.

चौथा दिन: मां कुष्मांडा मां कुष्मांडा को पीला रंग प्रिय है. इसलिए इस दिन पीला रंग पहनना चाहिए.

पांचवां दिन: स्कंदमाता नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता का पूजन होता है और उन्हें रहा रंग बेहद प्रिय है. इसलिए पांचवें दिन हरे रंग के कपड़े पहनने शुभ होता है.

छठा दिन: मां कात्यायनी नवरात्रि में इस दिन उनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है. मां कात्यायनी को भूरा रंग पसंद है और इस दिन भूरे रंग के कपड़े पहनने से उनका आशीर्वाद मिलता है.

सातवां दिन: मां कालरात्रि सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है और उन्हें नारंगी रंग के पहनना बेहद पसंद है. नवरात्रि के सातवें दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

आठवां दिन: मां महागौरी इस दिन उनका पूजन किया जाता है. आठवें दिन पीकाॅक ग्रीन रंग के पहनने से उनका आशीर्वाद मिलता है.

नौवां दिन: मां सिद्धिदात्री आठवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और उन्हें गुलाबी रंग बेहद प्रिय है. इस रंग को पहनकर पूजा करने ासे मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद मिलता है.

डिस्क्लेमर: सामाजिक और धार्मिक आस्था के आधार पर ये सभी जानकारियां आधारित हैं.खबर जंक्शन इसकी पुष्टि नहीं करता. अपने ज्योतिषाचार्य से इसकी जानकारी लें।