पोस्ट ऑफिस में है दो तरह की फ्रेंचाइजी, आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किस तरह करते हैं।
कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों के रोजगार छिन गए और बेरोजगारी की दर बढ़ गई। ऐसे में पोस्ट ऑफिस लोगों को कमाई करने का मौका दे रहा है।
समय-समय पर पोस्ट ऑफिस का विस्तार होता रहता है। इसके लिए इंडिया पोस्ट ने नए पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए फ्रेंचाइजी स्कीम शुरू की है।
पोस्ट ऑफिस दो तरह की फ्रेंचाइजी उपलब्ध करा रहा है। पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी और दूसरी पोस्टल एजेंट्स की फ्रेंचाइजी है।
आउटलेट फ्रेंचाइजी पोस्ट ऑफिस की कमी को पूरा करती है। यहां पर पोस्ट ऑफिस की तरह सुविधाएं होती हैं, लेकिन इसे पोस्ट ऑफिस नहीं कह सकते।
वहीं पोस्टल एजेंट्स की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के घर-घर जाकर पोस्टल स्टैम्पस और स्टेशनरी पहुंचाना होता है।
फ्रेंचाइजी लेने की पात्रतापोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने वाला शख्स भारत देश का निवासी होना चाहिए।पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आपकी उम्र 18 साल के ऊपर होनी चाहिए।
फ्रेंचाइजी लेने की पात्रतापोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने वाला शख्स भारत देश का निवासी होना चाहिए।पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आपकी उम्र 18 साल के ऊपर होनी चाहिए।
फ्रेंचाइजी लेने वाला शख्स कम से कम आठवीं कक्षा तक पढ़ा होना चाहिए।
फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा।
सेलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक MoU साइन करना पड़ता है।
आउटलेट और पोस्टल एजेंट्स की फ्रेंचाइजी दोनों के लिए ये पात्रता जरूरी है।
Memorandum of Understanding (MOU) दो या दो से अधिक पक्षों के बीच हुए समझौते का दस्तावेज समझौता ज्ञापन, कहलाता है।
समझौता ज्ञापन में एक साझा कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ साथ-साथ काम करने के निश्चय की बात लिखी गयी होती है, यह एक विधिक पत्र है।
कमीशन के रूप में होती है कमाईरजिस्टर्ड आर्टिकल्स, स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर तीन और पांच रुपये, वहीं 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये और इससे ज्यादा पर पांच रुपये मिलते हैं।
हर महीने रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1,000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन मिलता है।
स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी, मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर पांच फीसदी कमीशन मिलेगा। रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप्स की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर हुई कमाई का 40 फीसदी मिलेगा।
इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
पोस्ट ऑफिस की आउटलेट और पोस्टल एजेंट्स की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 5,000 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करना पड़ता है।