ये जगह है रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया प्रांत में। 'होया बस्यू' नाम का ये जंगल दुनिया का सबसे डरावना जंगल ( Forest ) माना जाता है।

यहां जिस तरह की रहस्यमयी घटनाएं घटती हैं, इसके कारण ही लोग इसे 'रोमानिया या ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा ट्राएंगल' कहते हैं।

ये डरावना जंगल क्लुज काउंटी में स्थित है, जो कि क्लुज-नेपोका शहर के पश्चिम में है। ये लगभग 700 एकड़ में है। 

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यहां सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं, जिनका आजतक कुछ पता ही नहीं चला।

साल 1968 में भी एमिल बरनिया नाम के एक शख्स ने यहां आसमान में एक अलौकिक शरीर को देखने का दावा किया था। 

यहां घूमने आने वाले कुछ पर्यटकों ने भी कुछ इसी तरह की घटनाओं का जिक्र किया है।

साल 1870 में पास के ही गांव में रहने वाले एक किसान की बेटी गलती से जंगल में चली गई और 5 साल बाद लौटकर आई, लेकिन उसकी याददाश्त पूरी तरह जा चुकी थी।

लोगों के मुताबिक, इस जंगल में रहस्यमयी शक्तियों का वास है। साथ ही लोग कहते हैं कि उन्हें यहां अजीब सी आवाजें भी सुनाई देती है। यहां लोग जाना तो बहुत दूर की बात पांव तक नहीं रखना चाहते।