इस ख़बर को शेयर करें:
जबलपुर @ थाना माढेाताल मे सितंबर को सुबह 11 बजे शिवप्रसाद लोधी 52 वर्ष प्रोफेसर कालोनी ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह नगरनिगम में फायर मैन है। दीनदयाल आईएसबीटी मे रात 12 से सुबह 8 बजे तक वह ड्यूटी पर था वह एवं उसके साथ काम करने वाले सागर एवं सिद्धार्थ कुशवाह पिट के पास रात 2 बजे तक बैठे थे।
गाडी क्रमांक एमपी 20 डीए 1195 खडी थी रात 2 बजे के बाद उसने एवं सागर तथा सिद्धार्थ ने अपने अपने मोबाईल कैबिन मे चार्च मे लगा दिये एवं तीनो सो गये कैबिन का दरवाजा खुला था। करीब 5 बजे के बाद जब नींद खुली तो देखा कि कैबिन मे चार्ज मे लगा कम्पनी का उसका मोबाईल, सागर के 2 मोबाईल एवं सिद्धार्थ का एक मोबाईल गायब था। रात 3 से 5 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर कैबिन के अंदर से 4 मोबाईल चुरा कर ले गया है। अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को तलाशा जा रहा है।
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
खितौला में दर्दनाक हादसा ,पत्नी को मायके छोड़ने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत ,महिला की हालत गम...
जबलपुर: दमोहनाका के मेट्रो बस स्टाफ पर बेख़ौफ़ सटोरिये खुलेआम खिला रहे है सट्टा
मूर्तियों की हुई तोड़फोड़ से लेकर क्षेत्रीय लोगों में बढ़ा आक्रोश
जबलपुर विधानसभा चुनाव-2018: जबलपुर जिले में भाजपा- कांग्रेस चार- चार सीटों पर आगे
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा हेतु कमिश्नर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
किल कोरोना अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न
नशीले इंजैक्शन के दो सौदागरों को पुलिस ने धर दबोचा, पप्पू सुअर नाम के व्यक्ति से खरीदते थे इंजैक्शन
वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश