इस ख़बर को शेयर करें:
इलाहाबाद। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मण्डल के टूण्डला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर वाशेबल ऐप्रॉन कार्य के कारण पांच सितम्बर से 19 अक्टूबर तक ब्लॉक के दृष्टिगत गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण व शार्ट टर्मिनेशन किया जाना है। मार्ग परिवर्तन के अंतर्गत गाड़ी 13237-13238, 13239-13240 कोटा-पटना गाड़ी कानपुर-टूण्डला-आगरा-मथुरा होकर जाने वाली कानपुर-अनवरगंज-कासगंज-मथुरा- अछनेरा-भरतपुर होकर चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी 19037-19038, 19039-19040, बयाना- आगरा-भंडई-इटावा-कानपुर होकर चलेगी। गाड़ी 14853-14854, 14863-14864, 14865- 14866 कानपुर-इटावा-भंडई-आगरा-बांदीकुई होकर चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी 12565-12566, 12555-12556, 12225-12226, 12875-12876, 12595- 12596, 12571-12572, 15025-15026, गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते होकर चलेगी। गाड़ी 12367-12368, 12819-12820, 22805-22806, 12825-12826 मुगलसराय-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते होकर चलेंगी। इसी प्रकार गाड़ी 15269 -15270, 15631-15632, 12495-12496, 12937-12938 कानपुर-झांसी-आगरा-बांदीकुई के रास्ते होकर चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी 15045-15046, 19053-19054 कानपुर-इटावा-भिण्ड- ग्वालियर-झांसी के रास्ते होकर चलेगी और साप्ताहिक गाड़ी 14313-14314 आगरा-एत्मादपुर -मितावली-अलीगढ़ के रास्ते होकर चलेगी।
निरस्तीकरण होने वाली गाड़ियों में 64157-64160 इटावा-टूण्डला-आगरा, 54465- 54466 टूण्डला-फर्रूखाबाद, 54469-54470 टूण्डला-एटा, 54467-54468 टूण्डला-एटा एवं 71909-71910 इटावा-मैनपुरी गाड़ी 05 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसके लिए अल्टरनेटिव सेवाओं में गाड़ी 64155-64158 इटावा-टूण्डला, 64587-64588 कानपुर- टूण्डला, 04191-04192 आगरा फोर्ट-एटा गाड़ी की सेवाएं दी जाएंगी। शार्ट टर्मिनेशन के अंतर्गत गाड़ी 64955 आगरा-टूण्डला के स्थान पर एत्मादपुर तक, गाड़ी 64165 टूण्डला-अलीगढ़ गाड़ी टूण्डला के स्थान पर एत्मादपुर तक तथा गाड़ी 54461- 54462 बरेली-बांदीकुई गाड़ी अलीगढ़ से परिचालित होगी।