Skip to content

अज्ञात चोर परछी मे रखी मोटर सायकिल चुरा ले गया

इस ख़बर को शेयर करें:

जबलपुर। थाना पनागर मे आज दिनॉक 6-4-2020 को दोपहर 3-30 बजे राकेश पटले उम्र 34 वर्ष निवासी मोहलाझिर पनागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात में घर की परछी में अपनी मोटर सायकिल एमपी 20 एमक्यू 6908 रखकर दरवाजा बंद कर सेा गया था कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात मे खेत के रास्ते घर मे घुसकर परछी मे रखी उसकी हीरो हाण्डा डीलक्स मोटर सायकिल चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?