पैन नम्बर को आधार जोड़ने के लिए तारीखें बढ़ाई गई, अब आप 30 जून तक इस प्रक्रिया को कर सकते हैं पूरा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सीबीडीटी ने पैन कार्ड से आधार को जोड़ने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढा दी है । कर विभाग की नीति तय करने वाली इकाई ने आदेश जारी कर पहले निर्धारित 31 मार्च की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। आदेश में कहा गया है कि आयकर रिर्टन दाखिल करने के लिए पैन से आधार को जोड़ने की तिथि विचार के बाद बढ़ाई जा रही है।