इस ख़बर को शेयर करें:
अजमेर। उदयपुर में शनिवार को होने वाली ईद की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। बकरीद को लेकर उदयपुर शहर के हाथीपोल चैराहे पर बकरों की खासी भीड़ देखी जा रही है, तो वहीं इस ईद को मनाने के लिए उदयपुर में मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति नूर मोहम्मद द्वारा करीब 2 क्विंटल के वजन का बकरा मंगवाया गया है।
यही नहीं इसमें खास बात यह है कि इस बकरे की कीमत करीब 1 लाख 10 हजार है। साथ ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बने इस बकरे के बारे में नूर बताते हैं कि उसे हरे-भरे पत्तों के साथ काजू और बादाम भी खिलाए गए हैं।
बकरे के खरीदार नूर मोहम्मद ने बताया की यह बकरा ईद के त्योहार को स्पेशल बनाने के लिए उनके द्वारा अजमेर से खरीद कर मंगवाया गया है। इस बकरे को शनिवार को होने वाली ईद के दौरान कुर्बानी की रस्म के लिए मंगवाया गया है। जिसे इस रस्म की अदायगी के बाद गरीब तबके के लोगो में बांटा जाएगा।