उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में आतंकवादियों को धन मुहैया कराए जाने का मामला सामने आया है.
सूचना के बाद यूपी एटीएस ने लखनऊ, गोरखपुर और प्रतापगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के रीवा में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक कई आरोपी छोटा-मोटा व्यापार करने वाले थे, जिनके पास से भारी मात्र में कैश, एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग की इस पूरी प्रक्रिया को पाकिस्तान से नियंत्रित किया जा रहा था.