इस ख़बर को शेयर करें:
तेलंगाना में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को इस तरह अयोग्य घोषित कर दिया गया। नौकरी पाने के लिए किसी भी हद तक जाने का एक उदाहरण तेलंगाना की पुलिस भर्ती परीक्षा में दिखा। यहां महबूबनगर में सब इंस्पेक्टर एवं कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत शारीरिक परीक्षण के दौरान एक महिला अभ्यर्थी अपनी लंबाई बढ़ाकर दिखाने के लिए बालों के अंदर M-सील (काले रंग का मोम जैसा पदार्थ) लगाकर आई थी, लेकिन जांच के दौरान वह पकड़ी गई। उसे धोखाधड़ी करने के आरोप में परीक्षा में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक जांच में पकड़ा गया झूठ
महबूबनगर के पुलिस अधीक्षक आर वेकेंटेश्वरालू ने बताया कि महिला अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक हाइट मापक उपकरण पर खड़ा किया गया था, लेकिन इसके सेंसर काम नहीं कर रहे थे। मशीन के कोई प्रतिक्रिया न देने पर लंबाई नाप रही एक महिला परीक्षक ने अभ्यर्थी के सिर की जांच की तो पता चला कि उसने बालों के अंदर M-सील लगा रखा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी उपकरण की वजह से पकड़ में आईं, वरना वह कामयाब हो जाती।
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
तेलंगाना सरकार ने भारी बारिश के कारण दशहरा तक रद्द की सभी परीक्षाएं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय बंडी गिरफ्तार, राव के घर से पुलिस ने जब्त किए 18.67 लाख रुपये
विधानसभा चुनाव: राजस्थान, तेलंगाना में चुनाव प्रचार तेज़
बड़ा हादसा : तेलंगाना में पनबिजली संयंत्र में आग लगने से 9 लोगों के शव बरामद, राष्ट्रपति प्रधानमंत्र...
मुसलमानों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक लाएगी तेलंगाना सरकार