Skip to content

इलाहाबाद विवि का निलंबित छात्र नेता परीक्षा देने की जिद को लेकर धरने पर बैठा

इस ख़बर को शेयर करें:

प्रयागराज। मंगलवार को छात्रनेता सत्यम कुशवाहा इलाहाबाद विवि में एमए दर्शनशास्त्र में पहले सेमेस्टर के एग्जाम देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा था लेकिन उसे परीक्षा नहीं देने दिया गया। छात्र नेता चीफ प्रॉक्टर ऑफिस के सामने धूप में धरने पर बैठ गया। इस मौके पर पुलिस भी काफी संख्या में मौजूद रही।

बता दें, सत्यम को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्कासित कर दिया था। पिछले महीने चीफ प्रॉक्टर की ओर से नोटिस जारी कर सत्यम का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर इविवि समेत कालेजों में किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश न दिए जाने का फैसला लिया गया है।

सत्यम ने कहा कि कुलानुशासक कार्यालय के बाहर धूप में धरने पर बैठ गया। धूप में लगभग एक घंटे बैठा रहा लेकिन विश्वविद्यालय का एक भी प्रशासनिक अधिकारी आगे नहीं आया। सत्यम कुशवाहा ने कहा कि क्या परीक्षा देना मेरा अधिकार नहीं है। क्या मैं शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता। सत्‍यम के साथ वैभव सिंह, आदर्श भदौरिया, अनुभव द्विवेदी गोलू, इंद्रजीत मौर्य, मनीष पांडे, अर्जुन त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?