भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स पहुंचने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है.
सुषमा पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं और इसी वजह से उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. सूत्रों की मानें तो उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद यहां लाया गया था. एम्स के पांच डॉक्टर्स की देख-रेख में उनका इलाज किया जा रहा था. पूर्व विदेश मंत्री को इससे पहले भी किडनी फेल होने की समस्या के चलते यहां भर्ती कराया गया था. साल 2016 में किडनी खराब होने के कारण उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था. लेकिन ट्रीटमेंट के बाद उनकी हालत में सुधार आ गया था. इलाज के बाद से ही वह राजनीति में थोड़ा कम सक्रिय हो गई थीं.
किडनी ट्रांसप्लांट से बढ़ी समस्या
दिसंबर 2016 में सुषमा का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके अलावा वह डायबिटीज की पुरानी बीमारी से भी जूझ रही थीं. सुषमा करीब 20 साल से भी ज्यादा समय से डायबिटीज की पीड़ित थीं. डायबिटीज होने के बाद ही उनकी किडनी खराब हुई थी. हर साल किडनी की बीमारी के चलते लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. किडनी की बीमारी के लक्षण उस वक्त उभरकर सामने आते हैं, जब किडनी 60 से 65 प्रतिशत खराब हो चुकी होती है. इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है.
सुषमा स्वराज के निधन से हर कोई दुखी है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके आवास भवन दीप पर ले जाया गया. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह 11 बजे तक भवन दीप में रखा जाएगा. जहां अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. उसके बाद पार्थिव शरीर को 12 बजे बीजेपी मुख्यालय रखा जाएगा. 12 बजे से 3 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को कार्यालय में रखा जाएगा. जहां अंति दर्शन किए जा सकेंगे. दोपहर तीन बजे के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
JP Nadda, BJP: Her mortal remains will be kept at her residence for people to pay last respects.Around 12 pm tomorrow, her mortal remains will be brought to BJP HQ. At 3 pm she will be taken to Lodhi road crematorium, where her last rites will be performed with full state honours https://t.co/WIkLYMeNYv
— ANI (@ANI) August 6, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि देश ने अपनी एक प्रिय बेटी खो दी है।
श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है। देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है। सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं। लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2019
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत एक उल्लेखनीय नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों के लिए समर्पित किया. सुषमा स्वराज करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख जताते हुए कहा कि सुषमा स्वराज का निधन देश के बहुत बड़ी क्षति है और यह मेरी निजी क्षति भी है।
Vice Pres M Venkaiah Naidu: Deeply shocked by sudden demise of #SushmaSwaraj. Her death is a huge loss to the country & personal loss to me. She was an excellent administrator, outstanding Parliamentarian & a remarkable orator. My heartfelt condolences to bereaved family members pic.twitter.com/wtDYwEEZd5
— ANI (@ANI) August 6, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते किया कि सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवार, समर्थकों और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Passing away of Sushma Swaraj ji is a great loss to BJP & Indian politics. I pay condolences to her family, supporters, & well-wishers on behalf of all BJP workers." #SushmaSwaraj pic.twitter.com/laCnSsNgwQ
— ANI (@ANI) August 6, 2019
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मैं सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। उसकी आत्मा को शांति मिले।
Rahul Gandhi: I’m shocked to hear about demise of #SushmaSwaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines. My condolences to her family in this hour of grief. May her soul rest in peace.(File pics) pic.twitter.com/S9pRzQDaiL
— ANI (@ANI) August 6, 2019
उनके निधन की सूचना के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद एम्स पहुंचे. उन्होंने कहा कि कभी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि इतनी छोटी उम्र में छोड़कर चले जाएंगे. वो हमें भाई कहते थे. हमने अपनी बहन खो दी.