नई दिल्ली। देश के सबसे बडे बैंक – भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर में शून्य दशमलव दो-पांच प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है। सिबिल स्कोर के आधार पर 75 लाख रुपए से अधिक का होम लोन लेने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज दर में शून्य दशमलव दो-पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
ग्राहकों को इसके लिए बैंक के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म योनो के जरिये आवेदन करना होगा। बैंक ने 30 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपए तक के होम लोन पर क्रेडिट स्कोर-आधारित शून्य दशमलव दो प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। पहले यह छूट केवल शून्य दशमलव एक प्रतिशत थी।