कटनी:पदौन्नति होकर उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने बसावे को पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।
आपको बता दें की बसावे काफी लंबे समय से कटनी डी,एस,पी, रहे जो की उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनकर कटनी से विदा हुए ।
बी,एन,बसावे को डी,एस,पी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति हो गई गई है ,इस दौरान कटनी के पुलिस कप्तान ललित शाक्यवार ने स्टार, व अशोक लगाकर उज्जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।