झाबुआ @ जिला आपूर्ति अधिकारी एम के त्यागी ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूं 15 मार्च से खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में अब तक 227020.40 क्विंटल गेहूँ सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 393879769.40 रूपये का भुगतान किया गया।
जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा गेहूँ उपार्जन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या.झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या. थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या. पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या. रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं गेहूँ खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है।
अब उपार्जन केन्द्र स्तर से किसानो को भेजे जा रहे एसएमएस
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसानो को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुँचना है इसका एसएमएस अब किसानो को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जा रहा है। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानो को चिन्हित कर उर्पाजन केन्द्र पर गेहूँ उपार्जन के लिये उतने ही किसानो को संबंधित दिन पर पहुॅचने के लिये एसएमएस भेज रहे है,जितने की व्यवस्था आसानी से उपार्जन केन्द्र पर हो सके।