Skip to content

राजस्थान से आया वाइफ स्वैपिंग का हैरान करने वाला मामला, पति ने पत्नी को होटल में बनाया बंधक

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:

राजस्थान के बीकानेर जिले में ‘पत्नी की अदला-बदली’ (वाइफ स्वैपिंग) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहां एक पति ने अपनी पत्नी को होटल में बंधक बनाकर रखा और पत्नी की अदला-बदली के नाम पर दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव बनाया। पत्नी के इनकार करने पर गुस्साए पति ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी। अब महिला के परिजनों की शिकायत पर मध्य प्रदेश के भोपाल में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

होटल में बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
भोपाल महिला थानाप्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि आरोपी पति अम्मार है और वह बीकानेर स्थित एक फाइव-स्टार होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह उसे होटल ले गया और उसे दो दिन तक कमरे में बंद रखा था। इस दौरान उसने पत्नी की अदला-बदली के खेल में शामिल होने का दबाव बनाया। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी पति नियमित रूप से नश करने के साथ युवतियों और पुरुषों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का आदि है।

थानाप्रभारी ने बताया कि महिला ने जब पत्नी की अदला-बदली के खेल में शामिल होने से इनकार किया तो आरोपी पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। इसके अलावा उसे गालियां देते हुए उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए।
उन्होंने बताया कि मारपीट में महिला के गई गंभीर चोटें भी आई थी, लेकिन आरोपी पति को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वह बार-बार उस पर दबाव बनाता रहा, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई।

थानाप्रभारी ने बताया कि महिला ने जब पति की करतूतों की शिकायत ससुराल वालों से की तो उसकी सास और भाभी ने उसकी बात पर भरोसा करने की जगह उससे 50 लाख रुपये दहेज की मांग कर दी। उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने भी उसे प्रताड़ित किया और पुराने विचार वाली बताकर तंज कसा। इसके बाद उसके पति की यातनाएं और बढ़ गई और इसके चलते उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया।

घटना का ऐसे हुआ खुलासा
थानाप्रभारी ने बताया कि गत दिनों महिला के परिजन उसे अपने साथ भोपाल ले आए थे। वहां पहुंचकर महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसका मेडिकल मुआयना भी कराया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थानाप्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति, सास सहित ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम की धारा 377, 498 A, 323, 506, 34, 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

पत्नी की अदला-बदली का खेल अमूमन बड़ी सोसायटी में होता है। इसमें एक गोपनीय पार्टी में बाउल में सभी पुरुष अपनी कार की चाबी रखते हैं या फिर उनके नाम की पर्चियां होती है। इसके बाद उनकी पत्नियों को बाउल में से कार की चाबी या पर्ची उठानी होती है। वह चाबी या पर्ची जिस पुरुष की होती है पत्नी को उसके साथ जाना होता है। अधिकतर मामलों में महिलाओं को शादी बचाने या जबरन इसमें शामिल होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?