नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस देे रहा हैैै.इस बात की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्विटर के जरिए ट्वीट करके दी. 19 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत करीबन 40.35 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं. इस योजना से देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और नेशनल बैंको में खोला जाता है.
It's time to put yourself on the road to success. Apply for SBI RuPay Jandhan card today.#Jandhan #RuPayCard #SBICard #Success pic.twitter.com/frV4AgHgk2
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 6, 2021
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा की अगर आप भी SBI रूपए जनधन कार्ड का इस्तेमाल करते हैंं तो आपको 2 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर करेगा, अगर आप खता खुलवाने के 90 दिन तक एक कार्ड स्वाइप करते हैंं तो आप भी 2 लाख तक का एक्सीडेंटल इन्शुरेेन्स का लाभ उठा सकते हैंं.
अकाउंट के फायदे
- 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
- 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
- अकाउंट बैलेंस पर ब्याज मिलता है.
- खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
- जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
- जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
- जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
नया खता खुलवाने के लिए आप किसी भी नज़दीकी बैंक में जाकर आप अपना खाता खुलवा सकते है. खाता खुलवाने के लिए फॉर्म भरना होगा फॉर्म के साथ आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपकी फोटो अटैच करनी होगी. साथ ही साथ आपको बैंक में आपके फ़ोन में योनो SBI (YONO sbi app) का एप्लीकेशन इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया जायेगा.