इस ख़बर को शेयर करें:
बाबा का ढाबा चलाने वाले मालवीय नगर के बुज़ुर्ग कपल को सोशल मीडिया ने नई जिंदगी दे दी.. सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के वीडियो शेयर करने के बाद बाबा का ढाबा चमक उठा.. 1 दिन पहले जिस बाबा की आंखों में आंसू थे, अगले दिन उसी बाबा के चेहरे पर मुस्कान नज़र आई.
वजह यह थी कि बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्गों कपल को लॉकडाउन के दौरान जितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा सोशल मीडिया में और सारी मुश्किलों को दूर कर दिया. बाबा का ढाबा पहले जहां सूना रहता था वहीं अब ग्राहकों की भीड़ लग गई..
और अब उसी बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग कपल की आंखों का मुफ्त इलाज डॉक्टर समीर सूद ने किया है.. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर होने के बाद लोग समीर सूद को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. और साथ ही बुज़ुर्ग उन्हें दुआएं दे रहे हैं..
My friend’s father (who is a doctor) saw #BabaKaDhaba go viral and realised both Kanta Prasad and Badami Devi have cataract. He gave them both the gift of clear eyesight today. Thank you so much, sir!!! Touching to see the continued act of kindness ❤️?? pic.twitter.com/9N4Mul8Zq3
— Vasundhara Tankha (@VasundharaTankh) October 26, 2020