Skip to content

“बाबा का ढाबा” वाले कपल का डॉ समीर सूद ने किया मुफ्त इलाज, लोगों ने दी दुआएं

इस ख़बर को शेयर करें:

बाबा का ढाबा चलाने वाले मालवीय नगर के बुज़ुर्ग कपल को सोशल मीडिया ने नई जिंदगी दे दी.. सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के वीडियो शेयर करने के बाद बाबा का ढाबा चमक उठा.. 1 दिन पहले जिस बाबा की आंखों में आंसू थे, अगले दिन उसी बाबा के चेहरे पर मुस्कान नज़र आई.

वजह यह थी कि बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्गों कपल को लॉकडाउन के दौरान जितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा सोशल मीडिया में और सारी मुश्किलों को दूर कर दिया. बाबा का ढाबा पहले जहां सूना रहता था वहीं अब ग्राहकों की भीड़ लग गई..

और अब उसी बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग कपल की आंखों का मुफ्त इलाज डॉक्टर समीर सूद ने किया है.. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर होने के बाद लोग समीर सूद को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. और साथ ही बुज़ुर्ग उन्हें दुआएं दे रहे हैं..

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?