केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं जिसमें 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इन परिणामों में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। 83.01 प्रतिशत विद्यार्थी रपीक्षा में कामयाब हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाज़ी मारी है। 499 अंकों के साथ मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है।12 वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र – छात्राएं शामिल हुए थे।
छात्र अपने परीक्षा परिणाम उमंग मोबाइल एप्लीकेशन पर भी देख सकते हैं। बोर्ड से पंजीकृत स्कूलों को उनकी ई-मेल आई डी पर अपने आप ही परीक्षा परिणाम पहुंच जाएंगे। परीक्षा के नतीजे वेबसाइट www.cbseresults.nic.in तथा www.cbse.nic.in. पर भी उपलब्ध हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने परीक्षा में सफल होने बच्चों को बधाई दी है।