छोड़कर सामग्री पर जाएँ

चेन्नई के इस व्यापारी ने दिवाली पर गिफ्ट में अपने कर्मचारियों को दिया कार और बाइक्स, भावुक हुए कर्मचारी

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

चेन्नई : दीपावली का सीजन शुरू हो चुका है और कई कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को बोनस भी दिया जा चुका है. ऐसे में सोचिए अगर किसी कर्मचारी को इस दिवाली गिफ्ट में कार या बाइक मिले तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला तमिलनाडु और चेन्नई में देखने को मिला है जहां एक व्यापारी ने अपने कलीग और बाकी स्टाफ को दिवाली के अवसर पर तोहफे में 1 करोड़ 20 लाख की कार और बाइक्स बांटी है. यह कार और बाइक्स कर्मचारियों को बतौर दिवाली गिफ्ट दिया गया है.

खबरों के मुताबिक जयंती लाल चयंती ज्वैलरी शॉप के मालिक हैं. उन्होंने 8 कारें और 18 बाइक्स अपने स्टाफ को बतौर दिवाली गिफ्ट दी है. स्टाफ गिफ्ट में कार और बाइक मिलने के बाद खुश है. कुछ लोग इन कीमती गिफ्ट्स को देखकर चौंक गए हैं तो कुछ लोग इससे भावुक हो गए हैं. जयंती लाल ने इस दौरान कहा कि उनका स्टाफ उनका परिवार है. मेरे स्टाफ ने हर परिस्थिति काम किया है. हालात कैसे भी हो वे हमेशा मेरे साथ रहे हैं.

बिजनेस के सबसे मजबूत स्तंभ की तरह है कर्मचारी
जयंती लाल ने इस बाबत कहा कि उनके स्टाफ के चेहरे पर खुशी देख उन्हें खुशी मिलती है. यह उनके काम को प्रोत्साहित करने और उनके जीवन में कुछ स्पेशल जोड़ना है. उन्होंने मेरे व्यापार को बढ़ाने में मुख्य योगदान दिया है और हर बुरी-अच्छी परिस्थिति में वे मेरे साथ रहे हैं. इसी से मैं व्यापार में प्रॉफिट कमाता हूं. उन्होंने कहा कि उनके बिजनेस के सबसे मजबूत स्तंभ उनके कर्मचारी हैं. उनके कारण ही वे एक सफल बिजनेसमैन हैं.

अपने कर्मचारीयों को मानते है परिवार की तरह
जयंती लाल ने कहा कि उनके कर्मचारी उनका परिवार हैं. मैं उन्हें गिफ्ट देकर फैमिली मेंबर की तरह उन्हें ट्रीट करना चाहता हूं. बता दें कि गिफ्ट में कार-बाइक मिलने पर पूरे कर्मचारी खुश हैं और कुछ भावुक हैं.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़